श्रेयस अय्यर पिछले कुछ साल में भारतीय वनडे टीम के अहम सदस्य बन गए हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह लगातार निराश कर रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर की इस कमजोरी की वजह से तेज गेंदबाजों ने उन्हें 6 मैचों में 4 बार आउट किया है। इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को लखनऊ में खेले गए मैच में भी वह शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हुए और मिड-ऑन पर अपना कैच थमा बैठे।
गंभीर ने दिया शॉर्ट बॉल के निपटने का तरीका
इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने जो श्रेयस को गेंद फेंकी थी वह बाउंसर नहीं थी और उस गेंद को खेले के लिए श्रेयस पहले ही क्रीज के पीछे आ गए थे और उस पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया था। इस चक्कर में गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से से टकरा गई और मिड-ऑन पर खड़े फील्डर के पास चली गई। यह ऐसा शॉट था जिसे बेहद लापरवाही के साथ खेला गया था और उन्होंने अपना विकेट तब गंवा दिया जब टीम इंडिया संकट में थी और शुभमन गिल और विराट कोहली जल्दी ही आउट हो गए थे। इस मैच में उन्हें जहां कप्तान रोहित शर्मा का साथ देना चाहिए था वह टीम की मुसीबत और बढ़ा गए। उन्होंने इस मैच में 16 गेंदों पर 4 रन बनाए और आउट हो गए।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब शॉर्ट गेंद का सामना करने की बात आती है तो मुंबई का यह बल्लेबाज पहले से ही तैयार नजर आता है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अपनी इस कमी से निपटने के लिए नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन वह इससे पार नहीं पा रहे हैं। उनकी इस समस्या का समाधान यह नहीं है कि उन्हें जो भी बाउंसर गेंद फेंकी जाए उसे खेलने के लिए उन्हें पीछे जाना पड़े। हर बाउंसर के पीछे जाना कहीं से भी सही नहीं है।
गंभीर ने कहा कि नेट्स में प्रैक्टिस करने का यह मतलब नहीं है कि आप किसी काम को करने के लिए बाध्यकारी हो गए हैं। मैं जहां तक देख पा रहा हूं वह बाध्यकारी होते जे रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे कि वह सिर्फ शॉर्ट बॉल का ही इंतजार कर रहे हैं ना की उससे आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। शॉर्ट बॉल के वक्त आप ऐसे शॉट लगाओ जिसे आप पूरी तरह से नियंत्रित कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वह गेंद को पुल करने की कोशिश कर रहे थे और आप ऐसा हर क्वालिटी इंटरनेशनल गेंदबाज के खिलाफ नहीं कर सकते।
गंभीर ने श्रेयस को सलाह देते हुए कहा कि आपको उसी गेंद को पुल करना चाहिए जिसे आप पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत ज्यादा पीछे जा रहे हैं और उन्हें लगता है कि हर गेंदबाज उन्हें शॉर्ट गेंद फेंकने जा रहा है और मैं उसे मारने जा रहा हूं। आपको बल्लेबाजी में कोई इगो लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप हर चीज में अच्छे नहीं हो सकते हैं। हां, आप किसी चीज पर काम कर रहे हैं तो यह निश्चित करें कि वह आपके एरिया में हो साथ ही ऐसी ऊंचाई पर हो जिसे आप कंट्रोल कर सकें। वह अपनी इस कमी पर काम करना जारी रह सकते हैं, लेकिन उन्हें और ज्यादा स्मार्ट होने की जरूरत है। उन्हें यह जानना जरूरी है कि पुल शॉट खेलने के लिए गेंद की ऊंचाई क्या होनी चाहिए।