रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। भारत से मिली हार के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भारत को इस समय दुनिया का बेस्ट टीम बताते हुए भविष्यवाणी कर दी कि फाइनल मुकाबले में भी अजेय मेजबान टीम को रोकना किसी भी टीम के लिए कठिन होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने ऐतिहासिक 50वां वनडे शतक लगाया तो वहीं शमी ने 7 विकेट लेकर क्लासिक गेंदबाजी की और इनके प्रदर्शन के दम पर भारत ने फाइनल में जगह बनाई।
भारत को फाइनल में रोकना होगा मुश्किल
केन विलियमसन ने कहा कि फाइनल मैच के लिए मैं इतना कह सकता हूं कि वह अभी वर्ल्ड की बेस्ट टीम हैं और इस टीम के सभी खिलाड़ी अपनी बेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें फाइनल में हराना मुश्किल है। जिस तरह से उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में खेला है वह अविश्वसनीय है। आपको बता दें कि इस मैच में भारत ने 397 रन बनाए थे और इसके बाद कीवी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर आउट हो गई थी और एक यादगार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारत के पास अब तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने का मौका है।
भारत के प्रदर्शन से केन विलियमसन पूरी तरह से हैरान नजर आए और उन्होंने कहा कि मेजबान टीम जबरदस्त जीत की ओर अग्रसर है और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ खिताबी मुकाबले में उतरेगी। केन ने कहा कि वह लगातार जीत रहे हैं और उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है। जब आप राउंड-रॉबिन से गुजरते हैं तो आपकी कोशिश होती है कि आप नॉक-आउट मुकाबलों तक पहुंचे और फिर आपकी कोशिश होती है कि वहां भी आप उसी तरह से खेलें। टीम इंडिया की जो अभी मानसिकता है और वह जिस जगह पर खड़े हैं मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अगले मैच में आत्मविश्वास के साथ खेलेंगे और विरोधी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल होगा। गौरतलब है कि भारत ने इस विश्व कप में अब तक सेमीफाइनल को मिलाकर कुल 10 मैच खेले हैं और सबमें ही इस टीम को जीत मिली है।