वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब इस सीजन का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
भारत को जहां साल 2011 के बाद अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने का इंतजार है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजर 2015 के बाद एक बार फिर से खिताब जीतने पर होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और इसके लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन काफी संभलकर करना होगा।
भारतीय टीम में बदलाव की संभावना नहीं
19 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं दिख रही है। कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट की पूरी कोशिश होगी कि फाइनल में वही टीम मैदान पर उतरे जो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। वैसे भी इस टीम में बदलाव की गुंजाइश भी नहीं दिख रही है क्योंकि विनिंग कांबिनेशन के साथ छेड़छाड़ करना भारतीय टीम के हित में शायद ही हो।
फाइनल मैच में पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे तो वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे जो इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर होंगे तो वहीं पांचवें नंबर पर केएल राहुल होंगे। भारत के शीर्ष पांचों बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में हैं और इन सभी का दबदबा अब तक पिछले 10 मैचों में साफ तौर पर देखने को मिला है।
भारत के लिए बड़ी समस्या छठे नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की है जिन्हें इस वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या की जगह लगातार मौका दिया जा रहा है। वैसे तो उन्हें कम मैचों में खेलने का मौका मिला है, लेकिन जब-जब उन्हें मौका मिला है वह क्लिक नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनकी निचले क्रम पर खेलने की काबिलियत को देखते हुए उन्हें शायद ही फाइनल की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए। सातवें नंबर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा होंगे जो लगातार इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते आए हैं।
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो इसमें भी किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं दिखती है। भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट जिसमें जसप्रीत बुमराह, मो. शमी और मो. सिराज मौजूद हैं कमाल की गेंदबाजी कर रही है। इन तीनों में खास तौर पर शमी सबसे ज्यादा प्रभावी साबित हुए हैं और अब तक पिछले 6 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह।
