वर्ल्ड कप के एक मैच की मेजबानी कर चुके दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। इस ग्राउंड को लेकर ताजा बयान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दिया है। बटलर ने धर्मशाला ग्राउंड को लेकर चिंता जाहिर की है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम मंगलवार को इस मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी।
बटलर ने धर्मशाला ग्राउंड को बताया खराब
मैच से एक दिन पहले जोस बटलर ने कहा है कि धर्मशाला की आउटफील्ड खराब है और वर्ल्ड कप के गेम में फील्डिंग करने लायक नहीं है। बटलर ने कहा कि यहां पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में जो भी देखने को मिला वह सही नहीं था। तभी से हमें इस आउटफील्ड पर संभलकर फील्डिंग करने को कहा जा रहा है ताकि हम इंजर्ड ना हो जाएं। मैं टीम के सभी खिलाड़ियों को कहना चाहूंगा कि वह संभलकर फील्डिंग करें।
यह मैदान खेलने लायक नहीं है- बटलर
जोस बटलर ने कहा है, “मुझे भी लगता है कि आउटफील्ड को लेकर कुछ चिंताएं हैं। मेरी राय है कि मैदान खराब है और हमें वहां संभलकर फील्डिंग करनी होगी। स्पष्ट रूप से यह मैदान वर्ल्ड कप के लिए आदर्श ग्राउंड नहीं है। इस ग्राउंड पर आप एक भी मैच नहीं खेलना चाहेंगे। ऐसे में हमें संभलकर फील्डिंग करने की जरूरत होगी। जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो बाकि सभी चीजें बात में आती हैं, हम मैच में अपना शरीर दांव पर लगाकर खेलेंगे और 1-1 रन बचाने की कोशिश करेंगे।”
अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच से शुरू हुआ था विवाद
आपको बता दें कि धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर विवाद बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के बाद शुरू हुआ है। इस मैच के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रोट ने इस ग्राउंड को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि टीम की किस्मत अच्छी थी कि इस मैदान पर खिलाड़ी चोटिल नहीं हुए। खराब आउटफील्ड की वजह से कई बार खिलाड़ी फिसल गए थे। वैसे इस मैच की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी, जिसमें खिलाड़ियों के पैर और घुटने रेत में धंस रहे थे।