वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने सबसे बड़ा सदमा पहुंचाया और यह टीम रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हार गई। इंग्लैंड को अफगानिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट के 13वें लीग मैच में 69 रन से हराकर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को चौंका दिया और दिखा दिया कि इस टीम का दिन हो तो वह क्या कुछ कर सकते हैं। वहीं इस हार के बाद इंग्लैंड के नाम पर एक बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया और यह टीम वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सभी टेस्ट खेलने वाली टीमों से हारने वाली पहली टीम बन गई।
वनडे वर्ल्ड कप में सभी 11 टेस्ट खेलने वाली टीमों के हाथों इंग्लैंड को मिली हार
इंग्लैंड ICC वनडे विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास में सभी 11 टेस्ट खेलने वाले देशों से हारने वाली पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड की इस हार की शुरुआत 1975 में हुई थी और इस वर्ल्ड कप में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहली विश्व कप मैच गंवाना पड़ा था। इसके बाद 1979 में इंग्लैंड फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों इंग्लैंड को हार मिली थी जबकि 1983 और 1987 में उसे भारत और पाकिस्तान से हार मिली थी। न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 1983 में हराया था और इस टीम पर अपनी पहली जीत दर्ज की थी।।
1992 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम के बड़ा झटका लगा था तब जिम्बाब्वे की टीम ने इसे हरा दिया था और फिर चार साल के बाद यानी 1996 में श्रीलंका ने इंग्लिश टीम को हराकर चौंका दिया था। 1996 में इंग्लैंड की टीम को साउथ अफ्रीका से हार मिली थी जबकि 2011 में उसे बांग्लादेश ने हराया। 2011 वनडे वर्ल्ड कप में ही इंग्लैंड को आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जबकि एक बार फिर से 2023 में उसे अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली और इंग्लिश टीम वनडे वर्ल्ड कप में सभी 11 टेस्ट खेलने वाले टीमों से हारने वाली पहली टीम बन गई।
इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए गुरबाज की 80 रन की पारी और इकराम की अर्धशतक के दम पर 284 रन बनाए और इसके बाद यह टीम संघर्ष करती हुई नजर आई और 215 रन पर ऑलआउट हो गई। सिर्फ हैरी ब्रुक ही इस टीम की तरफ से परिस्थिति को देखते हुए 66 रन बना पाए। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए।