बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुरा हाल है। यह टीम 5 मैच खेल चुकी है जिसमें उसे शुरुआत दो मैचों में जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद तीन मैचों में लगातार हार मिली। अब पाकिस्तान की टीम को अपना छठा लीग मैच बेहद मजबूत साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस टीम के कप्तान बाबर आजम और उनकी कप्तानी को लेकर काफी कुछ कहा। उनका मानना है कि बाबर आजम सिर्फ हुक्म के गुलाम हैं और उन्हें कप्तानी करना नहीं आता।

बाबर हैं सिर्फ आदेश के गुलाम, उन्हें कुछ नहीं आता

दानिश कनेरिया ने आजतक के साथ बात करते हुए कहा कि बाबर आजम एक ऐसे कप्तान हैं जो सिर्फ टीम मैनेजमेंट के आदेशों का पालन करते हैं और इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं आता। पूर्व स्पिनर ने पाकिस्तान के कप्तान की आलोचना करते हुए कहा कि वही दवाब नहीं झेल सके और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि बाबर आजम सिर्फ वही करते हैं जो उन्हें कागज पर लिखकर दिया जाता है और वह कुछ नहीं जानते हैं। वह दवाब में बल्लेबाजी नहीं कर सकते और यही कारण है कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्हें नई गेंद चाहिए थी।

कनेरिया ने यह भी कहा कि हारिस राऊफ और हसन अली पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। बाबर आजम को जब इफ्तिखार अहमद का उपयोग करना चाहिए था तब उन्होंने ऐसा नहीं किया। हारिस राऊफ सिर्फ एक टेप बॉल क्रिकेटर है जो तेज गेंदबाजी करता है और हसन अली से किसी तरह की उम्मीद करना बेकार है। जब पिच पर रिवर्स स्विंग थी तो बाबर ने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं किया और वह बिल्कुल बेबस नजर आ रहे थे। हसन अली टीम में सिर्फ अपने अच्छे संबंधों की वजह से है। पाकिस्तान की टीम का चयन सिर्फ संबंधों के आधार पर किया गया है और इस टीम का यही हश्र होना था।