वनडे वर्ल्ड कप की गत चैंपियन इंग्लैंड का भारत में बुरा हाल हो चुका है। रॉउंड रॉबिन ने इस टीम ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें केवल एक में ही जीत मिली है। अंकतालिका में इंग्लैंड नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान से भी नीचे 10वें स्थान पर है। लगातार हार का टीम के आत्मविश्वास पर असर हुआ। वह इसे बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
इंग्लैंड को आत्मविश्वास की जरूरत
क्रिस वोक्स ने मैच के बाद कहा स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘अगर हम आत्मविश्वास खरीद सकते को बड़ी रकम खर्च करते। ऐसे समय में आत्मविश्वास बनाए रखना मुश्किल होता है। जब ऐसा नहीं होता है तो आप खराब शॉट्स खेलते हैं और ऐसे फैसले लेते हैं जो आप दोबारा नहीं चाहेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल होता है। हम बहुत लकी है कि हम खुशनसीब है कि 2019 और 2022 में इसे जीत पाए। भारतीय कंडीशंस में हर तीज मुश्किल हो जाती है.’
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि भारत को कम स्कोर पर रोकने के बावजूद आसानी से घुटने टेकने से वे निराश हैं। बटलर ने कहा, ‘‘बेहद निराशजनक। ब्रेक के समय 230 रन का पीछा करते हुए हमारे पास अच्छा मौका था। लेकिन फिर पुरानी कहानी दोहराई गई। बेहद निराशजनक। मैं ओस को लेकर सुनिश्चित नहीं था, मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए।’’ बटलर ने कहा कि गेंदबाजों ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया।
चैपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा
मेजबान पाकिस्तान के साथ विश्व कप की शीर्ष सात टीम चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रहे इंग्लैंड की राह आसान नहीं है। बटलर ने कहा, ‘‘ हां, हम इसके बारे में जानते हैं और अब भी बहुत कुछ दांव पर लगा है।’’