टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में अगला मैच 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ है और उसके बाद भारतीय टीम 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भिड़ेगी। यह मैच विश्व कप के लिहाज से तो अहम और रोमांचक होगा ही साथ ही एक और वजह से भी भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद खास रहने वाला है। दरअसल, 5 नवंबर को पूर्व कप्तान विराट कोहली का 35वां जन्मदिन है और इसको लेकर खास तैयारियां चल रही हैं।
सीएबी की जन्मदिन को लेकर खास तैयारी
जानकारी के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) 5 नवंबर को लेकर खास तैयारियां कर रहा है। सीएबी अध्यक्ष की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि हम विराट के जन्मदिन को लेकर स्पेशल तैयारी कर रहे हैं। हमने विराट के जन्मदिन का खास केक ऑर्डर किया है। साथ ही हमने स्टेडियम में स्पेशल आतिशबाजी और लेजर लाइट शो की व्यवस्था भी की है। पूरा कोलकाता कोहली के इस जन्मदिन सेलिब्रेशन का गवाह बनेगा।
70 हजार दर्शक रहेंगे मौजूद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 नवंबर के दिन विराट के जन्मदिन पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने जबरदस्त तैयारियां की हैं। स्टेडियम में 70 हजार दर्शकों की मौजूदगी होगी। विशेष केक सेरेमनी भी रखी गई है। इसके बाद लेजर शो होगा और फिर आतिशबाजी से स्टेडियम जगमग होगा। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं है कि यह कार्यक्रम मैच शुरू होने से पहले किया जाएगा या फिर मैच खत्म होने के बाद होगा।
विश्व कप में अजेय है टीम इंडिया
विराट कोहली के जन्मदिन पर टीम इंडिया भी चाहेगी कि उन्हें जीत का तोहफा दिया जाए। विश्व कप में भारतीय टीम अभी तक अजेय है। 6 मुकाबलों में भारत एक भी मैच नहीं हारा है। रविवार को भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर लगातार छठी जीत दर्ज की थी। भारत अब बाकि बचे 3 मैचों में श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।