पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय धरती पर अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। हालांकि यह मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्रैक्टिस मैच था, लेकिन बाबर आजम के लिए भारतीय धरती पर पहला मैच रहा। इस मैच में बाबर आजम ने अपने बल्ले की ताकत दिखाई और हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की। बाबर आजम इस मैच में शतक के करीब आ गए थे, लेकिन मिचेल सैंटनर ने उन्हें अपनी गेंद पर कैच आउट करवा दिया।

बाबर आजम ने खेली 80 रन की पारी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता और फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में उन्होंने 84 गेंदों को फेस किया और 80 रन बनाए साथ ही अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 8 चौके लगाए। इस पारी में वह शतक के करीब आ गए थे, लेकिन उसे पूरा करने से 20 रन पीछे रह गए। वैसे वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी यह पारी उनके लिए साथ ही टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहा।

इस मैच में पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अबदुल्लाह शफीक के साथ इमाम-उल-हक ने की और पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट इमाम-उल-हक के रूप में तब गंवा दिया जब टीम का स्कोर 6 रन था और उन्होंने एक रन बनाए। वहीं शफीक भी 14 रन के निजी स्कोर पर आउच हो गए और इसके बाद बाबर आजम ने मो. रिजवान के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया और इसमें काफी हद तक सफल भी रहे। बाबर आजम ने रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रन की शतकीय साझेदारी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया। जब बाबर आजम का विकेट गिरा तब टीम का स्कोर 160 रन हो चुका था और पाकिस्तान ने बाबर के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया।