ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 14वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले के दौरान मौसम ने कई बार खेल को रोका। कभी बारिश की वजह से तो कभी तेज हवा के कारण खिलाड़ियों को खासी परेशानी हुई। स्टेडियम में दहशत का माहौल उस वक्त पैदा हो गया जब एक बड़ा सा होर्डिंग हवा में उड़ता हुआ दर्शकों के बीच आकर गिर गया।
मैदान में तेज हवा ने उड़ाया होर्डिंग
तेज हवा ने स्टेडियम के अंदर लगे होर्डिंग को उखाड़ दिया। इसके बाद तो दर्शक सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ने लगे। होर्डिंग गिरने के बाद खेल को थोड़ी देर के लिए रोका गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी तेज हवा से परेशान दिखे। इस दौरान स्टेडियम में सेफ्टी से संबंधित घोषणा भी की गई। जो दर्शक नीचे स्टैंड में बैठे थे उन्हें उपर की तरफ जाने की सलाह दी गई। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने फील्ड अंपायर से सलाह के बाद मैदान को खाली कराया गया। काफी देर तक खेल रूका रहा। हालांकि कुछ देर की बाधा के बाद मैच फिर से शुरू हुआ।
बारिश ने भी दो बार रोका खेल
इकाना स्टेडियम में खेल को सिर्फ तेज हवा के कारण नहीं बल्कि बारिश की वजह से भी दो बार रोका गया। सबसे पहले बारिश श्रीलंकाई पारी के दौरान आई। जब श्रीलंका का स्कोर 178/4 था तो उस वक्त बारिश ने खेल रोका था। उस समय बारिश की वजह से करीब आधा घंटे खेल रूका था। इसके बाद बारिश ने फिर से मैच रूकावट तब डाली जब श्रीलंका की पारी खत्म हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए उतरना था। वार्नर और मार्श ग्राउंड पर आने के लिए तैयार थे, लेकिन बारिश ने फिर खेल रोक दिया था। उस समय में 10-15 मिनट के बाद खेल शुरू हो गया था।