वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का बड़ा मैच होना है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को अभी तक 3 मैचों में सिर्फ 1 जीत नसीब हुई है तो वहीं पाकिस्तान की टीम टॉप 4 में अपनी पोजिशन बनाए रखने के लिए तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं।

एक हफ्ते बाद टीम में आएंगे फखर जमान

गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर जमान को लेकर अपडेट जारी किया। पीसीबी की ओर से कहा गया है कि फखर जमान घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और अभी उनका इलाज चल रहा है, इसलिए वह 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। पीसीबी ने उम्मीद जताई है कि फखर जमान अगले सप्ताह तक ठीक हो जाएंगे और टीम में उनकी वापसी हो जाएगी।

प्लेइंग इलेवन में होनी थी फखर की एंट्री!

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले इस बात की चर्चाएं सबसे ज्यादा थी कि फखर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि उन्हें पिछले 2 मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। फखर जमान भारत और श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेले थे। खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को लेकर यह चर्चा थी कि उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। उनकी गैरमौजूदगी में इमाम ही टीम का हिस्सा होंगे।

बुखार में थे कुछ खिलाड़ी

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ मिली हार के बाद 2-3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बुखार भी आया था। आगा सलमान बुधवार को ट्रेनिंग सेशन के बाद बुखार की गिरफ्त में आ गए थे। गुरुवार तक उनको लेकर यही अपडेट है कि वह रिकवर हो रहे हैं। बाकि खिलाड़ी फिट हैं और अच्छा कर रहे हैं।