वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो मैच हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पुराने रंग में नजर आ रही है। बुधवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया। यह विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मुकाबले में और भी कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं।

शेन वार्न के करीब पहुंचे एडम जम्पा

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में एडम जम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसी के साथ जम्पा वनडे में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के द्वारा सबसे अधिक 4 विकेट लेने के मामले में शेन वार्न के करीब पहुंच गए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में शेन वार्न ने 13 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया तो वहीं एडम जम्पा ने 12 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम कर लिया है।

लगातार सर्वाधिक 4+ विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने जम्पा

इसके अलावा एडम जम्पा विश्व कप में लगातार सर्वाधिक 4+ विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। जम्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ और उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी 4 विकेट लिए थे। जम्पा से पहले शाहिद अफरीदी ने 2011 वर्ल्ड कप में 3 बार यह कारनामा किया था। मोहम्मद शमी भी 2019 वर्ल्ड कप में लगातार 3 मैचों के अंदर 4+ विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 1 विकेट लिया, लेकिन वह वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने 56 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है। स्टार्क ने वसीम अकरम (55 विकेट) को पछाड़ा है। वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ग्लेन मैकग्रा 71 विकेट के साथ टॉप पर हैं। 68 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन दूसरे स्थान पर हैं।

नीदरलैंड्स ने इस विश्व कप का सबसे छोटा स्कोर बनाया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीदरलैंड्स की टीम 90 रन पर ऑलआउट हो गई। यह इस वर्ल्ड कप का सबसे कम स्कोर था। इस विश्व कप में न्यूनतम स्कोर बनाने वाली टीमें-

90 – नीदरलैंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, आज*
139 – अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई
156 – अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, धर्मशाला
170 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, वानखेड़े