इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के फाइनल के बाद अंबाती रायुडू ने संन्यास ले लिया। गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 5वीं बार खिताब जीती। रायुडू ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल से पहले उन्होंने घोषणा की थी कि वह इस मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मैच के बाद चेन्नई के मध्य क्रम के बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।
आईपीएल में 204 मैचों में रायुडू ने 4348 रन बनाए। उन्होंने छह बार खिताब जीतेनी वाली टीम का हिस्सा बनकर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि रायुडू को इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए 2019 वनडे वर्ल्ड कप में टीम में होना चाहिए था। उन्होंने चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका न चुना जाना ब्लंडर था।
अनिल कुंबल ने क्या कहा
अनिल कुंबल ने आईपीएल 2023 फाइनल के जियो सिनेमा पर कहा, ” रायुडू को 2019 विश्व कप खेलना चाहिए था। जी हां, इसमें कोई शक नहीं है। यह बहुत बड़ा ब्लंडर था। आपने उन्हें लंबे समय तक उस भूमिका में मौका दिया और उनका नाम टीम से गायब होना आश्चर्यजनक था।” रायुडू एक साल पहले एशिया कप में भारत के शीर्ष रन स्कोरर रहे थे और सीएसके को आईपीएल 2018 जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका देने के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
धोनी ने रायुडू को लेकर क्या कहा
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंबाती रायुडू को लेकर कहा,” वह हमेशा योगदान देना चाहते हैं और वह एक शानदार क्रिकेटर रहे हैं। मैं लंबे समय से भारत ए के दौरे से ही उनके साथ खेल रहा हूं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्पिन और तेज गेंदबादी दोनों को को समान रूप से अच्छी तरह से खेल सकते हैं। यह वास्तव में कुछ खास है। मुझे लगा कि वह वास्तव में कुछ खास करेंगे। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। यह मैच वह याद रखेंगे। वह भी मेरी तरह हैं और काफी कम फोन का इस्तेमाल करते हैं। उनका करियर शानदार रहा है और मुझे उम्मीद है कि वह अपने जीवन के अगले चरण का लुत्फ उठाएंगे।”