World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्ज 2025 में इंडिया चैंपियंस ने अपना दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ खेला, लेकिन इस मैच में युवराज सिंह की टीम को करारी हार मिली। साउथ अफ्रीका ने इंडिया को बारिश से बाधित इस मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 88 रन से हरा दिया और अपने विजयी अभियान को जारी रखा।
इस मैच में इंडिया के कप्तान युवराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। इसके जबाव में इंडिया की टीम ने 18.2 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन बनाए और उसे हार मिली। इस मैच में युवराज सिंह बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे। एबी डिविलियर्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंडिया की खराब बल्लेबाजी, नहीं चले बड़े-बड़े स्टार
इंडिया को जीत के लिए 209 रन का टारगेट मिला था, लेकिन साउथ अफ्रीका के सामने इस टीम की बैटिंग पूरी तरह से बिखर गई। रॉबिन उथप्पा ने 2 जबकि धवन ने एक रन की पारी खेली। रैना ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए, लेकिन फिर आउट हो गए। इसके बाद अंबाती रायुडू अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि यूसुफ पठान ने 5 जबकि इरफान ने 10 रन पर विकेट गंवा दिया। स्टुअर्ट बिन्नी ने 37 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
निचले क्रम के बैटर में पीयूष चावला ने 9 रन जबकि विनय कुमार ने 13 रन बनाए तो वहीं पवन नेगी खाता भी नहीं खोल पाए जबकि अभिमन्यु मिथुन डक पर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए आरोन फांगिसो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि वेन पार्नेल और इमरान ताहिर को 2-2 सफलता मिली।
एबी ने खेली नाबाद 63 रन की पारी
साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी ने कमाल की पारी खेली और 30 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। इसके अलावा हाशिम अमला ने 22 रन जबकि जेपी डुमिनी ने 16 रन की पारी खेली। वेन पार्नेल ने 11 रन बनाए जबकि स्टम्स ने 30 रन का योगदान दिया। वानविक 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया की तरफ से यूसुफ पठान और पीयूष चावला को 2-2 विकेट मिले जबकि अभिमन्यु मिथुन ने एक विकेट लिया।