World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्ज 2025 में इंडिया चैंपियंस को अपने दूसरे लीग मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के हाथों 88 रन से हार मिली। बारिश से बाधित इस मैच में इंडिया के कप्तान युवराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए।

इसके जबाव में इंडिया की टीम ने 18.2 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन बनाए और उसे हार मिली। इस हार के साथ इंडिया को 2 अंक गंवाने पड़े और अंकतालिका में उसकी स्थिति काफी खराब हो गई। इससे पहले इंडिया का पहला लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हो गया था। इंडिया के पास जीत का मौका था, लेकिन खराब बल्लेबाजी की खमियाजा इस टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा।

इंडिया छठे नंबर पर पहुंचा

इंडिया को साउथ अफ्रीक्रा से हार मिली और इस टीम के 2 मैचों में अब तक सिर्फ एक ही अंक हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद इंडिया को एक अंक मिला था और अब ये टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले इंडिया अंकतालिका में चौथे नंबर पर था।

साउथ अफ्रीक्रा की टीम अब लगातार 2 जीत के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया। इस टीम के अब 4 अंक हैं और एबी डिविलियर्स की टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया जिसके 2 अंक हैं। पाकिस्तान की टीम अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज चैंपियंस 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्ट</td>अंकनेट रन रेट
South Africa Champions2200042.813
Pakistan Champions2100130.25
West Indies Champions2110020.29
Australia Champions1000110
England Champions302011-0.561
India Champions201011-4.345