WCL 2025: युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेड्स 2025 के दूसरे सीजन में खेल रही है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन भी इस लीग में खेल रहे हैं और जब उनसे पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने को लेकर सवाल किया गया तो वो बुरी तरह से भड़क गए।

दरअसल WCL 2025 के इस सीजन में इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था, लेकिन कई खिलाड़ियों ने इस टीम के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया। इस मुकाबले के रद्द होने के लगभग एक सप्ताह के बाद जब शिखर धवन के पूछा गया कि यदि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो वो क्या करेंगे।

धवन ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ किसी मैच में नहीं खेलूंगा

धवन से ये सवाल जिस पत्रकार ने पूछा था उससे वो पूरी तरह से नाखुश नजर आए। धवन ने कहा कि आप यह सवाल गलत समय और गलत जगह पर पूछ रहे हैं, आपको यह नहीं पूछना चाहिए था और अगर मैं पहले नहीं भी खेला, तो अब भी नहीं खेलूंगा। यानी धवन ने साफ कर दिया है कि परिस्थिति चाहे जो भी हो अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की बात होगी तो वो इस टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे।

आपको बता दें कि जब पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में इंडिया को खेलना था तो उस मुकाबले से पहले ही धवन ने साफ तौर पर खुलासा किया था कि वो इस टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उन्होंने एक्स पर अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए साफ कर दिया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं इस टूर्नामेंट में इंडिया की स्थिति अभी ठीक नहीं है। इस टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 2 में हार मिली है और एक मैच रद्द कर दिया गया था।