WCL 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में अब तक 12 मैच खेले जा चुके हैं। इन 12 मैचों के बाद अब पता लग चुका है कि इस सीजन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 में से 3 टीमें कौन-कौन हैं। इस सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनमें से टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

पाकिस्तान समेत ये 3 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची

इस सीजन का 12वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया और इस मैच में साउथ अफ्रीका ने ब्रेट ली की कप्तानी वाली कंगारू टीम को 95 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका के 8 अंक हो गए और इस टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। साउथ अफ्रीका 12वें मैच के खत्म होने के बाद अंकतालिका में पहले स्थान पर भी है।

साउथ अफ्रीका के अलावा इस सीजन में सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों मेंं दूसरा नाम पाकिस्तान का है जिसके अभी 7 अंक हैं और इस टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि अब तक 5 अंक हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी

सेमीफाइनल में अब तक पाकिस्तान चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस पहुंच चुकी है और अब बस एक स्थान खाली है जिसके लिए इंडिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के टीम के बीच कड़ी टक्कर होगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों टीमों में से कौन सेमीफाइनल में पहुंच पाती है।