World Championship of Legends: वर्ल्ड चैपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस को अपनी पहली जीत की तलाश है। इंडिया को इस सीजन का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था, लेकिन ये मैच रद्द कर दिया गया था तो वहीं इस टीम का दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था और इस मैच में युवराज सिंह की टीम को 88 रन से हार मिली थी।

इंडिया चैंपियंस को इस सीजन का तीसरा मैच ब्रेट ली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 26 जुलाई यानी शनिवार को हेडिंग्ले, लीड्स में खेलना है। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से शुरू होगा। इंडिया के लिए ये मुकाबला आसान तो बिल्कुल भी नहीं होने वाला है क्योंकि कंगारू टीम काफी लय में है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 2 मैचों में से एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था।

बल्लेबाज लाइनअप में बदलाव की संभावना कम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया को एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना होगा और इस टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। इस मैच के लिए जहां तक इंडिया की प्लेइंग इलेवन का सवाल है तो बल्लेबाजी लाइनअप में बदलाव की संभावना कम दिखती है, लेकिन गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं कप्तान युवराज सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग नहीं की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शायद वो बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

विनय व अभिमन्यु की हो सकती है छुट्टी

इंडिया के लिए पारी की शुरुआत शिखर धवन के साथ रॉबिन उथप्पा कर सकते हैं जबकि सुरेश रैना तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। चौथे क्रम पर अंबाती रायुडू होंगे जबकि युवराज सिंह 5वें नंबर पर हो सकते हैं। इसके बाद बल्लेबाजी क्रम में यूसुफ पठान, इरफान पठान हो सकते हैं।

टीम में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी पीयूष चावला और पवन नेगी निभा सकते हैं जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाले तेज गेंदबाज विनय कुमार और अभिमन्यु मिथुन की जगह वरुण एरोन और गुरकीरत मान को टीम में जगह मिल सकती है। विनय और मिथुन प्रोटियाज के खिलाफ काफी महंगे रहे थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ इंडिया चैंपियंस की संभावित टीम

रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पीयूष चावला, पवन नेगी, वरुण एरोन, गुरकीरत सिंह मान।