World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गया। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका चैंपियंस को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल किया जबकि प्रोटियाज दूसरे नंबर पर खिसक गए।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीत हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और फिर सईद अजमल की घातक गेंदबाजी (6 विकेट) के दम पर ब्रेट लीग की टीम को 11.5 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने शरजील खान के नाबाद 32 रन और शोएब मकसूद के नाबाद 26 रन की पारी के दम पर 7.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए और मैच जीत लिया। इस मैच में पाकिस्तान की कप्तानी शोएब मलिक ने की थी।

पाकिस्तान अंकतालिका में टॉप पर

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने सभी 5 लीग मैचों में से 4 में जीत दर्ज की और सिर्फ एक मैच जो भारत के खिलाफ होना था वो रद्द हो गया। इन 5 मैचों में इस टीम ने कुल 9 अंक हासिल किए और अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 मैचों में से 4 मैच जीते और एक मैच गंवा दिया और इस टीम के कुल 8 अंक हुए और ये दूसरे नंबर पर रह गई।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अंकतालिका में 5 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही। इस टीम ने 5 में से 2 मैच जीते 2 हारे और एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। वहीं खबर लिखे जाने तक 3 अंक के साथ इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर थी जबकि 2 अंक के साथ वेस्टइंडीज पांचवें और एक अंक के साथ भारत छठे नंबर पर था।

देशमैचजीतहारटाईनो रिजल्ट</td>अंकनेट रन रेट
पाकिस्तान5400192.452
साउथ अफ्रीका5410082.595
ऑस्ट्रेलिया522015-0.991
इंग्लैंड513013-0.809
वेस्टइंडीज413002-1.974
इंडिया403011-1.852