इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी देश के साथ किसी भी द्विपक्षीय खेल संबंध के खिलाफ देश के रुख का हवाला दिया। इस आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया। पाकिस्तान को लेकर भारत में भारी आक्रोश है।
इसके कारण ग्रुप स्टेज में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस मैच का भारी विरोध हुआ था। शिखर धवन और हरभजन सिंह समेत इंडिया चैंपियंस के अन्य खिलाड़ियों ने मैच बहिष्कार किया था। ऐसे में यह मैच नहीं हुआ और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। इंडिया चैंपियंस को सेमीफाइनल में पहुंचने में इस अंक से फायदा मिला।
क्या सेमीफाइनल का शेड्यूल बदलेगा?
इंडिया चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को आखिरी ग्रुप स्टेज में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब सवाल है कि क्या सेमीफाइनल का शेड्यूल बदलेगा? यानी साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस में से किसी एक इंडिया चैंपियंस और दूसरी से पाकिस्तान चैंपियंस का सामना करा दिया जाए।
क्या पाकिस्तान चैंपियंस को वॉकओवर दिया जाएगा?
शेड्यूल बदलने से सेमीफाइनल में समस्या का निदान हो सकता है, लेकिन फाइनल में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के पहुंचने पर क्या होगा? अगर शेड्यूल नहीं बदलता है तो पाकिस्तान चैंपियंस को वॉकओवर दिया जा सकता है। यानी वह बगैर सेमीफाइनल जीते फाइनल में पहुंच सकती है।
WCL 2025: भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल पर संशय, टॉप प्रॉयोजक ने मैच से किया किनारा
आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते
इससे पहले टूर्नामेंट के प्रायोजक ईजमाईट्रिप ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच ह सेमीफाइनल मुकाबले से किनारा कप लिया था। ईजमाईट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी ने एक्स पर एक बड़ा संदेश देते हुए सार्वजनिक रूप से कहा कि वे लीजेंड्स लीग में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का सपोर्ट नहीं करेंगे। पिट्टी ने युवराज सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी, लेकिन साथ ही कहा कि एक संगठन के तौर पर उनका मानना है कि “आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।”