क्रिकेट हो या हॉकी या फिर एथलेटिक्स खेल जगत में भारत-पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है। दोनों देशों के बीच यह प्रतिद्वंद्विता महान धावक मिल्खा सिंह और अब्दुल खालिक के जमाने से शुरू होती है। फिर कभी हॉकी में मोहम्मद शाहिद और हसन सरदार के बीच यह प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली तो कभी क्रिकेट के मैदान पर सुनील गावस्कर और जावेद मियांदाद के बीच टक्कर चरम पर रही। आज के समय में भारत-पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता की बात करें तो क्रिकेट में विराट कोहली और बाबर आजम और एथलेटिक्स में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलती है।
इस हिसाब से खेल प्रेमियों के लिए अगला एक हफ्ता बेहद शानदार होने वाला है। एशिया कप में विराट कोहली और बाबर आजम और बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का मुकाबला रविवार, 27 अगस्त 2023 को ही होना है। जैवलिन में नीरज और नदीम के बीच भिड़ंत विराट और बाबर के बीच टक्कर से कम नहीं है। टोक्यो ओलंपिक में नीरज जब गोल्ड जीते थे तब नदीम भी चर्चा में थे।
2016 में पहली बार मिले थे नीरज और नदीम
2016 में नदीम साउथ एशियन गेम्स के लिए गुवाहाटी आए थे। इस दौरान उनके और नीरज चोपड़ा के बीच जंग शुरू हुई। नीरज चोपड़ा ने 82.23 के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। नदीम 78.33 के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। दोनों के बीच वियतनाम में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भिड़ंत हुई। नीरज चोपड़ा ने 77.60 के साथ रजत और नदीम ने 73.40 के साथ कांस्य पदक जीता। इसके बाद पोलैंड में वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 86.48 के नए अंडर-20 रिकॉर्ड के साथ टूर्नामेंट जीता। नदीम का वहां प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह 67.17 के साथ 15वें स्थान पर रहे। नदीम ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर के केवल इन तीन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया, जबकि नीरज चोपड़ा ने दस टूर्नामेंट्स में भाग लिया और दो बार 80 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया।
2017 में भुवनेश्वर में हुआ सामना
नीरज चोपड़ा ने साल 2011 अपने 11वें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने एक बार 85 मिटर का आंकड़ा पार किया। वहीं नदीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। दोनों का आमना सामना भुवनेश्वर में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हुआ, जिसमें नीरज ने 85.23 के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि नदीम 78.0 मीटर थ्रो के साथ सातवें स्थान पर रहे।
साल 2018 में गोल्ड कोस्ट और जकार्ता में भिड़ंत
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स और जकार्ता में एशियन गेम्स में दो बार आमना-सामना हुआ। नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि नदीम फाइनल में 76.02 मीटर के साथ आठवें स्थान पर रहे। जकार्ता में नीरज ने 88.06 मीटर के थ्रो के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता। नदीम ने भी 80.75 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।
2021 में ओलंपिक में नीरज ने जीता गोल्ड
चोट और फिर कोरोना महामारी के कारण अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा के बीच अगले 2 साल तक भिड़ंत नहीं हुई। दोनों 2021 में टोक्यो ओलंपिक में फिर आमने-सामने हुए। नीरज चोपड़ा 86.65 मीटर के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर रहे और नदीम 85.16 मीटर के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर रहे। फाइनल में पदक के लिए दोनों के बीच टक्कर की चर्चा थी, लेकिन नीरज ने 87.58 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता और नदीम को 84.62 मीटर के साथ पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा।
बेवजह के विवाद में फंसे अरशद
इसके कुछ ही दिनों बाद एक विवाद खड़ा हो गया जब नीरज चोपड़ा ने कहा कि फाइनल में थ्रो से पहले उन्हें भाला नहीं मिल रहा था। बाद में उन्होंने इसे नदीम के पास पाया। पाकिस्तानी एथलीट की ट्रोलिंग शुरू हुई, लेकिन नीरज ने नदीम के बचाव में उतरने में देरी नहीं लगाई और वीडियो जारी करके मामले को तुरंत शांत किया।
7 अगस्त नीरज और नदीम के लिए खास
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम दोनों के लिए 7 अगस्त की तारीख काफी खास है। 7 अगस्त 2021 को नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड जीता था। अगले साल इसी तारीख को अरशद नदीम ने 90 मीटर का थ्रो करने वाले एशिया के पहले जैवलिन थ्रोअर बने और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता। नीरज चोट के कारण 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं थे।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 की बात करें तो नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पहले ही थ्रो में क्वालिफाई कर लिया। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई किया। वहीं अरशद नदीम ग्रुप बी में टॉप पर रहे और फाइनल में पहुंचे। नीरज के अलावा भारत की ओर से डीपी मनु और किशोर जेना भी फाइनल में हैं।