भारतीय क्रिकेट इतिहास में 2 नवंबर 2025 का दिन सुनहरे अक्षर में दर्ज हो गया क्योंकि इस दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया।
जीत के बाद महिला टीम ने गाया खास गाना
महिला विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम ने ज़ोरदार जश्न मनाया। लॉरा वोल्वार्ड्ट की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद डीवाई पाटिल स्टेडियम में जश्न का दौर देर रात तक जारी रहा। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने खास गीत गाया जो काफी शानदार है। सेंटर विकेट के चारों ओर इकट्ठा होकर भारतीय खिलाड़ी पहली बार अपनी टीम का गीत गाने के लिए एक साथ आईं।
जेमिमा रोड्रिग्स ने बीसीसीआई के एक वीडियो के जरिए कहा कि हमने लगभग चार साल पहले तय किया था कि हम अपनी टीम का गाना तभी जारी करेंगे जब हम विश्व कप जीतेंगे और आज वो रात है। टीम इंडिया ने जो गीत गाया उसके बोल कुछ इस तरह से है।
“टीम इंडिया, टीम इंडिया,
कर दे सबकी हवा टाइट
टीम इंडिया इज हेयर टू फाइट
कोई ना लेता हमको लाइट
हमारा फ्यूचर है ब्राइट
चांद पे चलेंगे, साथ में उठेंगे
हम हैं टीम इंडिया, हम साथ-साथ जीतेंगे
ना लेगा कोई पंगा, कर देंगे हम दंगा
रहेगा सबसे ऊपर, हमारा तिरंगा
हम हैं टीम इंडिया, हम हैं टीम इंडिया, हम हैं टीम इंडिया।”
बीसीसीआई महिला टीम के हैंडल द्वारा सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा किए जाने के बाद, यह तेजी से वायरल हो गई जिसमें खिलाड़ी पिच के बीचों-बीच विश्व कप ट्रॉफी के साथ गाते और नाचते हुए दिखाई दे रहे थे। आपको बता दें कि बारिश से प्रभावित फाइनल मे, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला महिला एकदिवसीय विश्व कप खिताब जीता। शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को एक शानदार जीत दिलाई। शेफाली प्लेयर ऑफ द मैच जबकि दीप्ती शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं।
