Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 338 रन का विशाल स्कोर बनाया था और महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में इतने बड़े स्कोर को कभी चेज नहीं किया गया था, लेकिन ऐसा हुआ और भारत ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
वो एक लाइन जिसने भारत का हौसला बढ़ाया
भारत की जीत के बाद इस बात पर चर्चा चल रही थी कि आखिर ड्रेसिंग रूम में इस मैच को लेकर रणनीति क्या बनी होगी जिसके बाद टीम इंडिया ने इतनी बड़ी जीत दर्ज की। आखिर ऐसी कौन सी बात हुई जिससे प्रेरित होकर भारतीय महिला खिलाड़ियों ने वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था तो इसका जबाव सामने आ गया है।
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में बोर्ड पर वो कौन सी एक लाइन लिखी गई थी जिसने टीम इंडिया को प्रेरित किया और फिर भारत ने ऑस्ट्रेलिया का क्या हाल किया। इस वीडियो में अमोल मजूमदार ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में भारत की पारी शुरू होने से पहले लिखा गया कि Need to get one more run than Australia यानी हमें जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक रन ज्यादा चाहिए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने देश, खेल प्रेमियों और अपने कोच का विश्वास नहीं तोड़ा और 339 रन को चेज करते हुए 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 441 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच को जेमिमा रोड्रिग्स की ऐतिहासिक पारी के लिए हमेशा याद किया जाएगा जिन्होंने नाबाद 127 रन बनाए तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी टीम के लिए अहम 89 रन की पारी खेली। वहीं वीडियो में अमोल मजूमदार ने कहा कि जो कुछ हुआ वो अपने आम में बेमिसाल है। हरमन, जेमी ही सबने अच्छा खेल दिखाया यहां तक कि स्मृति मंधाना ने जिस तरह से शुरुआत से बैटिंग की वो कमाल का था।

