Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक ज्यादा अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आईं हैं। मंधाना का बल्ला इस टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं चला और उन्होंने निराश किया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत को पहले बैटिंग करने का मौका मिला और पारी की शुरुआत करने आईं स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और एक चौके के साथ 23 रन की पारी खेली। वैसे अपनी इस छोटी पारी के दम पर मंधाना ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया साथ ही सचिन तेंदुलकर की खास लिस्ट में भी शामिल हो गईं।

स्मृति मंधाना ने तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली अपनी 23 रन की पारी के दम पर महिला वनडे क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। मंधाना से पहले ये रिकॉर्ड बेलिंडा क्लार्क के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 1997 में कुल 970 रन बनाए थे। अब मंधाना ने साल 2025 में 982 रन बनाते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया।

महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर

स्मृति मंधाना- 982 रन- 2025 (खबर लिखे जाने तक)
बेलिंडा क्लार्क- 970 रन- 1997
लौरा वोल्वार्ड्ट- 882 रन- 2022

तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुईं मंधाना

स्मृति मंधाना अब महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गईं तो वहीं पुरुष वनडे क्रिकेट में ये कमाल सचिन तेंदुलकर ने किया था। सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 34 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की 33 पारियों में चार बार नाबाद रहते हुए 65.31 के औसत से 1894 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 7 अर्धशतक लगाए और उनका उच्चतम स्कोर 143 रन रहा।