महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार (29 अक्टूबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत भरी खबर है। कप्तान एलिसा हीली ने इस अहम मुकाबले से पहले फिट होने संकेत दिए हैं। उन्होंने मंगलवार (28 अक्टूबर) को कड़ी ट्रेनिंग की और अपना फिटनेस टेस्ट पूरा किया।

35 साल की कीपर बैटर ट्रेनिंग के दौरान पिंडली में चोट लगने के कारण इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच नहीं खेल पाई थीं। उनकी जगह ताहलिया मैकग्रा ने सात बार की चैंपियन टीम की कमान संभाली। हीली टूर्नामेंट में ज़बरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने भारत और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो मैचों शतक ठोके। इससे ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में अजेय रहने में मदद मिली।

फिटनेस टेस्ट के बाद विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की

आईसीसी ने हीली की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक दो दिन पहले मंगलवार (28 अक्टूबर) को जमकर ट्रेनिंग की। मुंबई में हीली ने पॉजिटिव संकेत दिए कि उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है। सत्र की शुरुआत में उनका फिटनेस टेस्ट हुआ। इसके बाद उन्होंने फुल नेट सेशन से पहले विकेटकीपिंग ड्रिल में हिस्सा लिया। फिर वह नेट बॉलर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाती दिखीं।”

हीली सेमीफाइनल तक फिट होने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच शेली निश्चेके ने इंदौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि हीली सेमीफाइनल से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगी। उन्होंने कहा था, “वह (साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए) पूरी तरह तैयार नहीं थीं, लेकिन उनका आंकलन जारी रहेगा। हमें सच में सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद में है, लेकिन उससे पहले अभी कुछ दिन और खेलने हैं। हमें फिर से उम्मीद है, जैसे-जैसे हम उसके करीब पहुंचेंगे, उनका आंकलन जारी रहेगा।”

भारत के खिलाफ खेली थी 142 रन की पारी

टूर्नामेंट में अब तक हीली का सबसे अच्छा प्रदर्शन भारत के खिलाफ रहा है, जहां उन्होंने 142 रन बनाए। इसमें 21 चौके और तीन छक्के शामिल थे। इससे ऑस्ट्रेलिया ने 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की थी।