भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है और अब पूरे देश की निगाहें रविवार दो नवंबर 2025 को होने वाले खिताबी मुकाबले पर टिक गई हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया और जेमिमा रोड्रिग्स के लिए एक खास वादा किया है। सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतती है, तो वह जेमिमा के साथ फिर से गाना गाएंगे, जैसे उन्होंने बीसीसीआई अवॉर्ड्स में किया था।

गौरतलब है कि 2024 बीसीसीआई अवॉर्ड्स के दौरान सुनील गावस्कर और जेमिमा ने ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाना परफॉर्म किया था। जेमिमा ने गिटार बजाया था और गावस्कर ने अपनी आवाज दी थी। अब फिर वही दृश्य देखने की उम्मीद बढ़ गई है।

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है और जेमिमा इसके लिए तैयार हों तो हम दोनों फिर गाना गाएंगे। वह गिटार बजाएंगी और मैं गाऊंगा। हमने बीसीसीआई अवॉर्ड्स में भी ऐसा किया था।’ सुनील गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘वह काफी अच्छा गिटार बजाती हैं। अगर भारत जीते और वह एक बूढ़े आदमी के साथ फिर ऐसा करने के लिए तैयार हों, तो मैं भी तैयार हूं।’

जेमिमा का ऐतिहासिक प्रदर्शन

जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 134 गेंदों में नाबाद 127 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 339 रन का विशाल लक्ष्य पांच विकेट खोकर नौ गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। यह महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। जेमिमा रोड्रिग्स ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (167 रनों की साझेदारी) के साथ मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

पारी संवारना जानती हैं जेमिमा: गावस्कर

सुनील गावस्कर ने जेमिमा की तारीफ करते हुए कहा, ‘जेमिमा ने न सिर्फ बल्ले से कमाल किया, बल्कि फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया और दो अहम रन आउट किए। अगर वह रन आउट नहीं होते तो भारत को 350 के करीब रन चेज करने पड़ते।’ सुनील गावस्कर ने कहा, ‘उनके पास अनुभव है। वह विदेशी लीगों में भी खेल चुकी हैं। वह बिग बैश और द हंड्रेड में खेल चुकी हैं। वह पारी को संवारना जानती हैं। उनके पास अनुभव है और हम सभी जानते हैं कि उनमें क्षमता भी है।’

फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भारत का मुकाबला

भारत अब रविवार दो नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। जीत की उम्मीदों के साथ पूरा देश इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अगर टीम इंडिया ट्रॉफी जीतती है, तो भारतीय क्रिकेट फैंस न सिर्फ ऐतिहासिक जश्न के गवाह बनेंगे, बल्कि सुनील गावस्कर और जेमिमा रोड्रिग्स की एक और यादगार म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी देख सकते हैं।