Womens World Cup 2025 final full schedule: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इतिहास रचते हुए 7 बार की चैंपियन और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और शान के साथ फाइनल में पहुंच गई। अब इस टूर्नामेंट में भारत के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका है और फाइनल मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ होगा।

भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है और इससे पहले वो दो बार खिताब के करीब आकर उसे हासिल करने से चूक गई थी। भारत को फाइनल में साउथ अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलेगी और इसमें कोई शक नहीं है। साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया था। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच कब, कहां, कितने बजे खेला जाएगा साथ ही इस मैच का प्रसारण कहां होगा इसके बारे में आपको सारी जानकारी देते हैं।

भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच की पूरी जानकारी व शेड्यूल

-भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 2 नंवबर यानी रविवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा।

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से होगी और इस मैच में टॉस का समय दोपहर 2.30 बजे होगा।
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर की जाएगी।

भारत की टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री, शेफाली वर्मा।

साउथ अफ्रीका की टीम- लॉरा वोल्वार्ड्ट (सी), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मैरिजेन कप्प, तजमीन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगसे।