भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में अपनी टीम के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और पहली पारी में उन्होंने टीम के लिए अहम 58 रन की पारी 58 गेंदों पर खेली। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दीप्ती को इस टूर्नामेंट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया और इसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और विराट कोहली की खास लिस्ट में जगह बना ली। यही नहीं दीप्ती किसी आईसीसी फाइनल में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं वही भारत की तरफ से वो ऐसा करने वाली ओवरऑल चौथी प्लेयर बन गईं।
दीप्ती ने दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह
दीप्ती शर्मा ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत के लिए 200 से ज्यादा रन बनाए और कुल 22 विकेट झटके। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर वो प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने में कामयाब रहीं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और विराट कोहली का खास लिस्ट में जगह बना ली। दीप्ती से पहले भारत की तरफ से किसी वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 में, युवराज सिंह ने साल 2011 में जबकि विराट कोहली ने साल 2023 में जीता था। अब दीप्ती ने इस दिग्गजों के साथ अपना नाम जोड़ लिया।
विश्व कप में भारत के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार विजेता
सचिन तेंदुलकर (2003)
युवराज सिंह (2011)
विराट कोहली (2023)
दीप्ति शर्मा (2025)
फाइनल में 5 विकेट लेने वाली पहली बॉलर बनीं दीप्ती
भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में 5 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज दीप्ती शर्मा बन गईं। इससे पहले ना तो किसी पुरुष और ना ही किसी महिला खिलाड़ी ने ऐसा कमाल किया था। फाइनल मुकाबले में दीप्ती ने 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा वो मेन्स व वुमेन वर्ल्ड कप के एक सीजन में 200 से ज्यादा रन व 20 से ज्यादा विकेट लेने वाली भी पहली खिलाड़ी बनीं।
