ICC Women’s World Cup 2025 Semi Final India Match Schedule: भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लगातार तीन हार के बाद गुरुवार को भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इतना ही नहीं भारत की एंट्री से पहले सेमीफाइनल की डेट भी कंफर्म हो गई है। वहीं दूसरी तरफ यह भी साफ हो चुका है कि इंग्लैंड दूसरा सेमीफाइनल खेलने उतरेगी।
यानी अब भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जो आखिरी लीग मैच खेलना है वो हारने या जीतने से टीम की पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जबकि अभी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी की पोजीशन बदल सकती हैं, लेकन नंबर 1 पोजीशन की जंग सिर्फ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही है। अगर बारिश से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रद्द भी होता है तब भी इंग्लैंड को नंबर की पोजीशन नहीं मिल पाएगी।
कब होगी भारत की भिड़ंत?
अगर वर्ल्ड कप के तय शेड्यूल की बात करें तो पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुवाहाटी में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस जंग में अंक तालिका की टॉप पोजीशन और चौथी पोजीशन की टीमें आमने-सामने होंगी। यानी भारत का अब चौथे स्थान पर रहना तय है। तो अब पहले स्थान पर जो भी टीम ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से रहती है, उसका आगामी बुधवार को भारत से अंतिम-4 का नॉकआउट मुकाबला होगा। जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरा सेमीफाइनल खेलने उतरेगी।
साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत?
वहीं अगर किससे भिड़ंत होगी इसके समीकरण की बात करें तो यह टॉप 3 की टीमों के बचे हुए मुकाबलों के बाद ही यह तय हो पाएगा। ऑस्ट्रेलिया अभी टॉप पर बनी है और एक भी हार उसे नहीं मिली है। हालांकि, एक मैच रद्द हुआ था इस कारण 6 मैचों में पांच जीत और एक बेनतीजा मुकाबले के बाद उसके 11 अंक हैं। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने 6 में से अपने पांच मैच जीते हैं और 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इन्हीं दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज के अंत में नंबर 1 बनने के लिए जंग है।
अगर अफ्रीका आखिरी मुकाबला अपना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 अक्टूबर को जीत जाती है, तो उसका कब्जा पहली पोजीशन पर हो जाएगा। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया जीती तो उसकी पहली पोजीशन कंफर्म हो जाएगी। अब बात आती है इंग्लैंड की जो तीसरे स्थान पर है और उसका भी एक मैच न्यूजीलैंड से बाकी है। कीवी टीम सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। मगर इंग्लैंड को अगर इस मैच में जीत मिली तो उसके 11 अंक हो जाएंगे और अगर हार मिली तो 9 अंक रहे जाएंगे।

यानी इंग्लैंड किसी भी सूरत में टॉप पर नहीं रहे पाएगा। क्योंकि अफ्रीका जीता तो वो और हारा तो ऑस्ट्रलिया ही टॉप पर रहेगी। यानी इंग्लैंड ज्यादा से ज्यादा दूसरे स्थान पर ही जा सकती है। जबकि पहले समीफाइनल में नंबर 1 की टीम का मुकाबला नंबर 4 पर स्थित भारत से होगा। तो नंबर 2 और नंबर 3 की टीमें आपस में भिड़ेंगी। यानी इंग्लैंड का सेकंड सेमीफाइनल खेलना कंफर्म है और भारत की साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत हो सकती है। दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।
