ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Points Table | Semifinal Scenario: भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दो जीत के साथ शानदार आगाज किया था। मगर उसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से मिली दो लगातार हार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के संतुलन को हिला दिया है। अब यहां से हालात ऐसे हो गए हैं कि सेमीफाइनल के समीकरण को देखते हुए भारतीय टीम को पाकिस्तान की जीत की दुआ करनी पड़ सकती है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने अगले दो मुकाबले बुधवार को इंग्लैंड और फिर शनिवार को न्यूजीलैंड से खेलने हैं। अगर पाकिस्तानी टीम दोनों मैच जीत जाती है और इंग्लैंड व न्यूजीलैंड को हार मिलती है। तो भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल की रेस में वापस पूरे जोर शोर से वापसी करने का मौका होगा। हालांकि, मौका अभी भी भारत के पास है अगर बचे हुए मैच टीम इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीतती है। मगर एक भी हार से मामला बिगड़ सकता है।

कैसे पाकिस्तान की जीत से मिलेगा भारत को फायदा?

पाकिस्तान की बात करें तो वह अपने पहले तीनों मुकाबले हार चुकी है और उसके सेमीफाइनल में जगह बनाने के आसार काफी कम हैं। पाकिस्तान को बचे हुए मैच इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं। यानी अब पाकिस्तान औरों का खेल बिगाड़ सकता है। अगर सभी मैच भी पाकिस्तान जीतता है तो भी और टीमों के नतीजों पर उसे निर्भर रहना पड़ सकता है। ऐसे में अगर पाकिस्तान पहले इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड को हरा देता है।

फिर भारतीय टीम जब 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और फिर 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करेगी तो उसके पास यह दोनों मैच जीतकर खुद को सेमीफाइनल की रेस में आगे रखने का मौका होगा। अभी भारत को सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने से सबसे बड़ा खतरा न्यूजीलैंड से ही है। क्योंकि, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से फिलहाल ऐसा डर नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका अगर टॉप 3 में रहते भी हैं तो कम से चौथे स्थान से टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।

ऐसे में न्यूजीलैंड की हार भारत के हित में जा सकती है। न्यूजीलैंड ने अभी तक 4 में से एक मैच ही जीता है और दो में उसे हार मिली है। जबकि एक मैच कीवी टीम का बारिश के कारण रद्द हो गया। इस कारण बचे हुए मैच में अगर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और भारत के खिलाफ हार जाती है तो आखिरी मुकाबले में मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ जीत भी उसे सेमीफाइनल का टिकट नहीं दिला पाएगी। इस लिहाज से अब भारतीय टीम को अपने बचे हुए मैचों में जीत के साथ-साथ और टीमों के नतीजों पर भी नजर रखनी पड़ेगी।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अंक तालिका (न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच तक अपडेट)

Womens World Cup Points Table 2025, Women's World Cup 2025, Points Table After New Zealand vs Sri Lanka Match
आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच के बाद अंक तालिका। (सोर्स- X/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की मजबूत दावेदारी

अभी तक जो पॉइंट्स टेबल के हालात हैं उसकी बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए ठोस दावेदारी पेश कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया चार में से तीन जीत और एक रद्द मैच का 1 अंक लेकर 7 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं इंग्लैंड ने भी अभी तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं और 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका की टीम ने चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है और एक हार उसे मिली है। प्रोटियाज भी 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारत चौथे पर है और न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है। इस स्थिति से ऑस्ट्रेलिया को बचे हुए तीन मैचों में से दो जीत भी सेमीफाइनल का टिकट दिला देगी। क्योंकि 10 मैजिक फिगर बन सकता है और 10 अंक लेकर टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सकती है। जबकि इंग्लैंड को बचे हुए चार मैच में से दो जीत पर भी टिकट मिल सकता है। साउथ अफ्रीका को 3 में से दो मुकाबले जीतने पड़ेंगे। वहीं भारतीय टीम को 10 अंक के लिए बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। भारत अपना अगला मैच 19 अक्टूबर को इंग्लैंड, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।