Women’s World Cup 2025 Semifinal Scenario Team India: भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप 2025 की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम कंफर्म हो चुकी है। सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती पांच मैचों में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है। जबकि अंक तालिका में भी उसके नाम के आगे Q (Qualify) लिख गया है। जबकि भारतीय टीम के लिए अभी टेंशन कम नहीं हुई हैं।

अगर अंक तालिका पर नजर डालें तो भारतीय टीम अभी भी चौथे स्थान पर है। जबकि टॉप पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। लीग स्टेज के अंत में अंक तालिका की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। अभी दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड भी मजबूत स्थिति में है और उसे बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत सेमीफाइनल में एंट्री करवा देगी। जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद है साउथ अफ्रीका जिसने अभी तक चार में से तीन मैच जीते हैं और उसके छह अंक हैं।

भारत के लिए अभी भी मुश्किल है राह?

अगर भारतीय टीम की बात करें तो उसने चार में से दो मैच जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब बचे हुए मैच में उसका सामना होगा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से। 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से होने वाली भिड़ंत में भारत के लिए हर हाल में जीतना जरूरी है। अगर यहां से एक भी हार भारत को मिली तो उसकी सेमीफाइनल की नांव डगमगा सकती है।

अगर आंकड़ों के हिसाब से चलें तो साउथ अफ्रीका को बचे हुए मैच अभी श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं। तीन में से एक भी जीत उसके लिए सेमीफाइनल का टिकट ला सकती है। जिसमें से पाकिस्तान और श्रीलंका पर प्रोटियाज का पलड़ा भारी दिख रहा है। इस लिहाज से यह टीम अंतिम 4 में लगभग जाने को तैयार है। वहीं इंग्लैंड को बचे हुए तीन में से एक मैच जीतना है जो भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होने हैं।

Womens World Cup 2025 Points Table, Womens World Cup 2025
Women’s World Cup 2025 Updated Points Table After AUS W vs BAN W Match

यानी ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका इस तरह सेमीफाइनल में एंट्री कर सकते हैं। वहीं अगर भारत की बात करें तो उसे बचे हुए तीन में से दो मैच हर हाल में जीतने होंगे। इंग्लैंड से टीम का सामना रविवार को होगा। उसके बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भिड़ंत होनी है। ऐसे में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है न्यूजीलैंड।

न्यूजीलैंड से भारत को कैसे खतरा?

अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने चार मैच खेले हैं जिसमें से एक जीत और दो हार के साथ एक मैच उसका बेनतीजा रहा है। यानी अभी उसके 3 अंक हैं। आने वाले मैच में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान, भारत और इंग्लैंड से होना है। अगर भारतीय टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हारी। या न्यूजीलैंड ने अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीते तो न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। यानी भारत को अपने सभी मैच तो जीतने हैं साथ ही यह भी कामना करनी है कि न्यूजीलैंड हार जाए।