Women’s World Cup 2025 Semifinal Qualification | Points Table Details: महिला वर्ल्ड कप 2025 में अब दो टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। शनिवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया इस कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसका फायदा हुआ साउथ अफ्रीका को जो ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली दूसरी टीम बनी।

इस वर्ल्ड कप में बारिश के कारण कई मैच रद्द हो चुके हैं। इसी कारण हर मैच के बाद सेमीफाइनल का गणित रोचक होता जा रहा है। अब दो स्थान बचे हैं और इसके लिए टक्कर है। भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच। इंग्लैंड को यहां से अब एक जीत और दर्ज करनी है जबकि उसके तीन मुकाबले बाकी हैं। यानी कहें तो अब बस चौथे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर है।

पाकिस्तान लगभग बाहर

वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसके दो मैच बाकी हैं और उसके अभी सिर्फ 2 अंक ही हैं। अगर दोनों मैच पाकिस्तान जीत भी जाता है तो भी 6 अंक तक जाएगा। जबकि भारत को अभी तीन मैच खेलने हैं और न्यूजीलैंड के दो मैच बाकी हैं। भारत 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है तो न्यूजीलैंड 4 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। अगर भारत और न्यूजीलैंड सभी मैच हारते तो ही पाकिस्तान के लिए मौका बन सकता है, लेकिन दिक्कत बात यह है कि एक मुकाबला दोनों के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान को आखिरी दो मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से खेलना है। इनमें से एक मैच भी हारने पर पाकिस्तान रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश भी अधिकतम 6 अंक तक ही जा सकते हैं।

भारत के लिए क्या है समीकरण

भारतीय टीम की बात करें तो उसके लिए सबसे बड़ी जरूरत है बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम दो जीत। भारत को रविवार को इंग्लैंड के साथ मैच खेलना है। इसके बाद उसकी भिड़ंत न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होगी। भारत अगर तीन में से दो मैच भी जीतता है तो 8 अंक के साथ क्वालिफाई कर जाएगा। वहीं बारिश ने अगर खेल बिगाड़ा तो भारत को यहां से एक हार भी भारी पड़ सकती है।

न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस में अभी बनी है और भारत के लिए सबसे बड़ी खतरा भी है। न्यूजीलैंड को अभी भारत और इंग्लैंड के साथ भिड़ना है। अगर कीवी टीम एक मैच भी हारती है इसमें से तो भारत को फायदा होगा। लेकिन भारत के लिए भी अपने मैच जीतना बहुत जरूरी है।