Women’s World Cup 2025 Points Table | Semifinal Qualification Scenario: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में जारी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने अपनी चौथी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की दावेदारी ठोस कर ली है। अब बचे हुए दो मैचों में से एक भी जीत प्रोटियाज को अंतिम 4 का टिकट दिलवा सकती है। वहीं श्रीलंका की टीम ने एक भी मैच अभी तक टूर्नामेंट में नहीं जीता है और इस मैच में उसे तीसरी हार मिली। हालांकि, बारिश के कारण रद्द हुए दो मैचों के कारण उसके दो अंक हैं।

अब अगर सेमीफाइनल के समीकरण की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने की दहलीज पर है। 21 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही उसे सेमीफाइनल में एंट्री मिल सकती है। रही बात इंग्लैंड की तो पाकिस्तान के खिलाफ हार से इंग्लैंड बाल-बाल बच गई। अब रविवार को उसका सामना भारत से है। इस मैच में जीत उसे सेमीफाइनल में एंट्री दिलवा सकती है। वरना यह इंतजार 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच तक बढ़ सकता है।

सेमीफाइनल की रेस से 3 टीमें बाहर!

अगर अंक तालिका पर नजर डालें तो बांग्लादेश पांच मैचों में से चार हार के बाद महज 2 अंक लेकर छठे स्थान पर है। तो श्रीलंका की टीम 5 मैचों में से तीन हार और दो बेनतीजा मुकाबलों के बाद 2 अंक लेकर सातवें पायदान पर है। पाकिस्तान ने 4 में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और एक मैच बारिश के कारण रद्द होने की वजह से अंक तालिका में उसका खाता खुला है। अब बांग्लादेश को आखिरी दो मैच भारत और श्रीलंका से खेलने हैं। अगर टीम दोनों मैच भी जीती फिर भी 6 अंक ही हासिल कर पाएगी। मौजूदा हालात के मुताबिक 6 अंक से सेमीफाइनल का क्वालिफिकेशन मुश्किल दिख रहा है।

IND vs AUS: नितीश रेड्डी-अक्षर पटेल ऑलराउंडर, 3 फास्ट बॉलर; इस दिग्गज ने पहले वनडे के लिए किया प्लेइंग XI का चयन

दूसरी तरफ श्रीलंका की बात करें तो उसे बांग्लादेश और पाकिस्तान से भिड़ना है, उसके भी दो अंक ही हैं। अगर श्रीलंका भी बचे हुए दोनों मैच जीतती है फिर भी 6 अंक तक जाएगी। ऐसी स्थिति में बांग्लादेश और श्रीलंका की आपस की भिड़ंत भी है तो दोनों में से कोई एक टीम ही 6 अंक तक पहुंच सकती है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उसे न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से भिड़ना है। मौजूदा फॉर्म देखते हुए नहीं लगता कि तीनों मैच पाकिस्तान जीतेगा। ऐसे में पाकिस्तान खुद का नहीं लेकिन भारत का फायदा करवा सकता है। अभी तक बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं। साथ ही पाकिस्तान भी अभी तक लगभग बाहर ही लग रही है।

भारत की किस्मत कैसे बदल सकता है पाकिस्तान?

पाकिस्तान सेमीफाइनल की चौथी टीम को पक्का करने के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकता है। साउथ अफ्रीका का टिकट लगभग पक्का है। वहीं इंग्लैंड को अभी भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ना है और एक भी जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। बची बात चौथे स्थान की तो उसके लिए रेस लगेगी भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच। भारत को अपने बचे हुए तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।

19 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ने के बाद भारत का सामना 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। वहीं कीवी टीम इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी 18 अक्टूबर को उतरेगी। ऐसे में पाकिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत के लिए सेमीफाइनल की राह से एक रोड़ा हट सकता है। बशर्ते भारत को भी न्यूजीलैंड को हराना होगा। यानी भारतीय टीम के लिए अपनी जीत जरूरी है। जबकि पाकिस्तान भी उसके लिए फायदा पहुंचा सकता है। न्यूजीलैंड के अभी 3 अंक ही हैं और उसके तीन मैच बाकी हैं।

वहीं अगर भारत बचे हुए तीन में से एक भी मैच हारा तो उसके अधिकतम 8 अंक ही हो पाएंगे। इस स्थिति में भी वो पाकिस्तान के अधिकतम 7 अंक से आगे रहेगा और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा अगर न्यूजीलैंड एक भी मैच हारती है। लेकिन अगर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों से भारत हारा तो पाकिस्तान के लिए बचे हुए तीनों मैच जीतने पर सेमीफाइनल का दरवाजा खुल सकता है। वैसे अभी फिलहाल तो पाकिस्तान इस रेस से बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ बाहर ही नजर आ रहा है।

देखें महिला वर्ल्ड कप 2025 की अंक तालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया (Q)54091.818
साउथ अफ्रीका5418-0.44
इंग्लैंड43071.864
भारत42240.682
न्यूजीलैंड4123-0.245
बांग्लादेश5142-0.676
श्रीलंका5032-1.564
पाकिस्तान4031-1.887