Womens World Cup 2025 Points Table: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया बेहद रोमांचक इस मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से जीत मिली और भारत को मायूस होना पड़ा। एक वक्त पर टीम इंडिया इस मैच में जीत की स्थिति में थी, लेकिन ऋचा घोष और दिप्ती शर्मा के आउट होने के बाद मैच पटल गया।

इंग्लैंड से हार के बाद इस नंबर पर भारत

भारत पर जीत के साथ इंग्लैंड को 2 अंक प्राप्त हुए और इस टीम के अब 9 अंक हो गए। वहीं इस हार के बाद भारत को बड़ा नुकसान हुआ और वो 2 अंक अर्जित करने से चूक गई। भारत पर इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली और वो इस महिला वनडे वर्ल्ड कप में टॉप 4 में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाद तीसरी टीम बन गई।

भारत को हराने के बाद इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया और अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई जबकि भारतीय टीम इस हार के बाद अब भी चौथे नंबर पर ही बनी हुई है। फिलहाल पहले स्थान पर 9 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया मौजूद है जबकि साउथ अफ्रीका 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे 2 में जीत जबकि 3 मैचों में हार मिली और टीम इंडिया के अभी कुल 4 अंक हैं। पाकिस्तान की टीम 2 अंक के साथ 8वें स्थान पर है।

भारत-इंग्लैंड मैच के बाद अंकतालिका

टीम मैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया54091.818
इंग्लैंड54091.49
साउथ अफ्रीका5418-0.44
भारत52340.526
न्यूजीलैंड5124-0.245
बांग्लादेश5142-0.676
श्रीलंका5032-1.564
पाकिस्तान5032-1.887

भारत के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और फिर हीथर नाइट की 109 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 289 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 284 रन ही बना पाई और 4 रन से हार गई। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 88 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 70 रन जबकि ऋचा घोष ने 50 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं।