Womens World Cup 2025 Points Table: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 205 का 13वां लीग मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली और भारत को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 48.5 ओवर में 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाकर मैच को 3 विकेट से जीत लिया। इस हार के बाद भारत को 2 अंक का नुकसान हुआ और ये भारत की लगातार दूसरी हार भी इस टूर्नामेंट में रही।

ऑस्ट्रेलिया बना नंबर 1, भारत तीसरे स्थान पर कायम

भारत पर इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 अंक हासिल किए और इस टीम को पूरे 7 अंक हो गए और ये टीम अब अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई जबकि भारत को 2 अंक का नुकसान हुआ साथ ही साथ ये टीम अब अंकतालिका में तीसरे नंबर पर ही बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के पहले नंबर पर आने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई जिसके 6 अंक हैं।

भारत के 4 अंक ही हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में ये टीम अब भी साउथ अफ्रीका से आगे है जिसके भी 4 अंक ही हैं। नेट रन रेट की वजह से भारत ने साउथ अफ्रीका से खुद को आगे बनाए रखा है। भारत का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद +0.682 है जबकि साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट -0.888 है। अंकतालिका में पाकिस्तान की टीम अब भी सबसे आखिरी पायदान पर है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया43071.353
इंग्लैंड33061.864
भारत42240.682
साउथ अफ्रीका3214-0.888
न्यूजीलैंड3122-0.245
बांग्लादेश3122-0.357
श्रीलंका3021-1.526
पाकिस्तान3030-1.887