Women’s World Cup 2025 Points Table: महिला वर्ल्ड कप 2025 के 23वें मुकाबले में बुधवार (22 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 244 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 40.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस हार के साथ इंग्लैंड का विजय रथ रुक गया। वह इस टूर्नामेंट में पहला मैच हारी।

ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ जारी है। वह टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच न हारने वाली एकमात्र टीम है। वह 6 में से 5 मैच जीतकर 11 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया की जीत से साउथ अफ्रीका को नुकसान हो गया। प्रोटियाज टीम के 6 मैच में 5 जीत और 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड 6 मैच में 4 जीत और 9 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। ये तीनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

 न्यूजीलैंड से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत, नेट रनरेट पर नहीं फंसेगा पेंच, जानें पूरा गणित

भारत का सामना न्यूजीलैंड से

महिला वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार (23 अक्टूबर) को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच सेमीफाइनल की लिहाज से महत्वपूर्ण है। लगातार तीन मैच हारी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया तो वह सेमीफाइनल में होगी। भारत के 5 मैचों में 4 अंक है। न्यूजीलैंड के भी 5 मैचों 4 अंक हैं।

पाकिस्तान-बांग्लादेश बाहर

श्रीलंका के 6 मैच में 4 अंक हैं। इन तीन टीमों में से कोई एक सेमीफाइनल में पहुंचेगी। बांग्लादेश 6 मैच में 5 हार और 2 अंक के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर है। पाकिस्तान 6 मैच में 4 हार के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है और सेमीफाइनल की रेस से बाहर है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 अंक तालिका

टीमेंमैचजीतहारबेनतीजाअंकरनरेट
ऑस्ट्रेलिया (Q)6501111.704
साउथ अफ्रीका (Q)6510100.276
इंग्लैंड (Q)540191.49
भारत523040.526
न्यूजीलैंड51224-0.245
श्रीलंका61324-1.035
बांग्लादेश(E)61502-0.578
पाकिस्तान(E)60322-2.651