Pakistan eliminated from ICC Women’s ODI World Cup 2025.: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 22वें मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 150 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई। पाकिस्तान से पहले बांग्लादेश की टीम भी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है।

पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर

पाकिस्तान को हराने के साथ ही साउथ अफ्रीका को 2 अंक प्राप्त हुए और ये टीम अब अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम 9-9 अंक के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। भारतीय टीम फिलहाल 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड भी 4 अंक के साथ 5वें स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम के 6 मैचों में 2 ही अंक हैं और ये टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है। छठे नंबर पर श्रीलंका 4 अंक के साथ जबकि 7वें नंबर पर बांग्लादेश 2 अंक के साथ मौजूद है।

साउथ अफ्रीका ने 150 रन से हराया

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला बारिश से बाधित रहा जिससे पाकिस्तान को नुकसान तो जरूर हुआ। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था जिससे बाद साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद दूसरी पारी में बारिश की वजह से मैच को 20 ओवर का कर दिया गया और फिर पाकिस्तान को जीत के लिए 20 ओवर में 234 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 83 रन ही बना पाई और उसे हार मिली।

भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

इस सीजन में अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल के होड़ से बाहर हो चुकी है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने टॉप 4 में यानी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टॉप 4 में अब सिर्फ एक ही जगह खाली है और इस जगह के लिए भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में टक्कर है। भारत को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलना है और टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है।

यही हाल न्यूजीलैंड का भी है क्योंकि भी उसे भी आगे बढ़ने के लिए भारत पर जीत दर्ज करना जरूरी होगा। भारत ने अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच गंवा दिया तो भी उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड को अभी 2-2 मैच खेलने हैं और श्रीलंका को सिर्फ एक ही मैच खेलना है। इन तीनों टीमों के अभी 4-4 अंक है। श्रीलंका का अगला मैच पाकिस्तान के साथ है और अगर श्रीलंका हार जाता है तो वो बाहर हो जाएगा, लेकिन अगर वो जीत जाता है तो उसकी संभावना बनी रहेगी।