Womens World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 30 अक्टूबर को होगा, लेकिन इस मैच से ठीक पहले कंगारू टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है जो भारत के लिहाज से तो अच्छा ही है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलीसा हीली चोटिल हैं और उनका भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। एलीसा हीली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी हैं और भारत के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने भारत के मुंह से जीत छीन ली थी।
हीली के सेमीफाइनल में खेलने पर सस्पेंस
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की मुख्य कोच शेली निश्चेके ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए हीली की चोट पर अहम अपडेट साझा किया। उन्होंने पुष्टि की कि हीली की पिंडली में चोट है और वह अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं। कंगारू टीम फिलहाल गुरुवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होने वाले मैच से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज की आगे की जांच का इंतजार कर रही है।
साउथ अफ्रीका पर मिली शानदार जीत के बाद हेड कोच शेली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वो इस मैच के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थीं, लेकिन हम उनकी स्वास्थ्य की जांच जारी रखेंगे। हमें उम्मीद है कि वो सेमीफाइनल तक फिट हो सकती है जिसमें अभी कुछ दिन बचे हैं। हम लगातार उन पर नजर रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो समय रहते ठीक हो जाएंगी।
एलीसा हीली ने अब तक कंगारू टीम के लिए खेलते हुए 4 मैचों की 4 पारियों में 2 शतक के साथ 294 रन बनाए हैं। हीली ने भारत के खिलाफ लीग मैच के दौरान 142 रन की शानदार पारी खेली थी और टीम इंडिया के मुंह से जीत छीन ली थी। हीली अगर सेमीफाइनल में नहीं खेलती हैं तो टीम इंडिया को इसका फायदा जरूर मिलेगा।
