Women’s World Cup 2025, India vs England Playing 11 Prediction: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पांचवां मुकाबला खेलने उतरेगी। पहले दो मैचों में जीत के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने भारतीय टीम के ऊपर कई सवाल खड़े कर दिए थे। सबसे बड़ा सवाल उठा था प्लेइंग 11 में एक गेंदबाज की कमी को लेकर। अब देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ क्या कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच अमोल मजूमदार अपनी पुरानी गलती से सीखते हुए एक नियमित तेज गेंदबाज को खिलाते हैं या नहीं।
भारतीय टीम को पहले दोनों मैचों में गेंदबाजों के दम पर जीत मिली थी। मगर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी ही हार का कारण भी बन गई। दरअसल आखिरी के ओवर्स में टीम इंडिया को एक नियमित पेसर की कमी महसूस हुई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम ओवर्स में भारत एक तरह से जीता हुआ मैच हारा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम 330 रन भी नहीं डिफेंड कर पाई।
अभी टीम इंडिया में क्रांति गौड़ ही सिर्फ बतौर नियमित तेज गेंदबाज खेल रही हैं। अमनजोत कौर दूसरी पेसर हैं जो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। पिछले दोनों मैचों में वह अंतिम ओवर्स में रन रोकने या विकेट लेने में नाकामयाब साबित हुईं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में भारतीय प्लेइंग 11 बदलेगी या नहीं, ये बड़ा सवाल है? पॉइंट्स टेबल में भारत अभी चौथे स्थान पर है। सेमीफाइनल की राह को आसान बनाने के लिए भारत को हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ जीतना पड़ेगा।
क्या बदलेगा टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन?
अगर टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन की बात करें तो टीम 9वें नंबर तक बल्लेबाजी को मजबूत कर रही है। मध्यक्रम से लगातार निराशा हाथ लग रही है। हरलीन देओल अच्छे स्टार्ट के बाद पारी नहीं आगे बढ़ा पा रही हैं। जेमिमा अपना विकेट खुद फेंक रही हैं तो कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट ऑफ फॉर्म हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा ने श्रीलंका के खिलाफ पारी संभाली। ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। मगर यह सवाल है कि आपको कम से कम दो नियमित पेसर चाहिए है।
या तो अमनजोत कौर को बाहर किया जाएगा क्योंकि तीन मैचों में से सिर्फ एक में ही उनका बल्ला चला है। या फिर टफ कॉल लेते हुए एक बैटर या ऑलराउंडर को बाहर करके एक प्रॉपर गेंदबाज को लाना होगा और वहीं मध्यक्रम व ऊपरी क्रम को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। यानी रेणुका ठाकुर को हर हाल में खिलाने की जरूर है ताकी अंतिम ओवर्स में आपके पास 48,49, 50वें ओवर के लिए उनका ओवर रहे। अमनजोत कौर वो भूमिका नहीं निभा पा रही हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर/रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी।