महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में यह भारत का तीसरा फाइनल है। वहीं पुरुष क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने चार फाइनल खेले हैं जिसमें से दो बार टीम इंडिया चैंपियन भी बनी। मगर महिलाओं में भारत को पिछले दोनों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

अब तीसरी बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम से उम्मीद है कि जो 2005 और 2017 में मिताली राज की कप्तानी में नहीं हो पाया, उसे यह टीम 2025 में पूरा करेगी। मगर यह उम्मीदें हैं भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है और उसने भी कभी महिला वर्ल्ड कप या पुरुष वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

भारत के लिए कैसा रहा वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का सफर (1983-2023, पुरुष व महिला दोनों)

वर्ल्ड कप (साल)भारतीय कप्तानविरोधीफाइनल का परिणाम
1983कपिल देववेस्टइंडीजभारत 43 रन से जीता
2003सौरव गांगुलीऑस्ट्रेलियाभारत 125 रन से हारा
2005 (महिला)मिताली राजऑस्ट्रेलियाभारत 98 रन से हारा
2011महेंद्र सिंह धोनीश्रीलंकाभारत 6 विकेट से जीता
2017 (महिला)मिताली राजइंग्लैंडभारत 9 रन से हारा
2023रोहित शर्माऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता

आंकड़े स्पष्ठ हैं कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पुरुष हों या महिला हमेशा टक्कर सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया से रही है। अब भारतीय महिला टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल हराकर बीच राह से हटा दिया है। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या हरमनप्रीत कौर भारतवासियों को एक और वनडे वर्ल्ड कप जीता का तोहफा दे पाएंगी, जो 1983 में कपिल देव और 2011 में एमएस धोनी ने दिया था।

19 नवंबर का घाव भरने का मौका?

हरमनप्रीत कौर के पास सभी भारतीय क्रिकेट फैंस के उस घाव को भरने का मौका है जो 19 नवंबर को पुरुष वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिला था। रोहित शर्मा और विराट कोहली ही नहीं उनके साथ उस रात पूरा भारत रोया था। उस घाव को 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत भी नहीं भर पाई है। क्या अब महिला टीम पुरुष टीम की हार से मिले उस घाव को भर पाएगी। यह 2 नवंबर 2025 की रात को पता चल जाएगा।