IND W vs NZ W, India vs New Zealand Women’s T20 World Cup 2020 Playing 11: आईसीसी वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार यानी 27 फरवरी 2020 को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारत ने यह मैच 3 रन से जीत लिया।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप ए में है। उसने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम 4 अंक के साथ शीर्ष पर है। इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट के टॉप-2 गेंदबाजों में दोनों भारतीय हैं। वहीं, किशोर सनसनी शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं।

India vs New Zealand Women’s T20 Live Cricket Score, Women’s T20 World Cup 2020 Live Updates: यहां जानिए मैच के लाइव अपडेट्स

पिच क्यूरेटर की मानें तो जंक्शन ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं :

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शेफाली वर्मा।

न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, राशेल प्राइस्ट (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, केटी मार्टिन, एमेलिया केर, हेले जेनसेन, एना पीटरसन, लेह कास्पेरेक, ली ताहूहू, रोजमैरी मेयर।

Live Blog

13:01 (IST)27 Feb 2020
ऐसा रहा जीत का सफर, देखें VIDEO
10:48 (IST)27 Feb 2020
21 रन के भीतर गंवाए 3 विकेट

भारतीय टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई। हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद से भारतीय बल्लेबाजों का आउट होने का सिलसिला जारी है। हरमनप्रीत कौर जब आउट हुईं थी, तब टीम का स्कोर 13 ओवर में 93 रन था। अब 18 ओवरों के बाद उसके 7 विकेट गिर चुके हैं, जबकि टीम के खाते में 114 रन ही जुड़े हैं।

10:14 (IST)27 Feb 2020
शेफाली-जेमिमा क्रीज पर

10 ओवरों का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन है। शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज क्रीज पर हैं। शेफाली ने 23 गेंद पर 32 और जेमिमा ने 4 गेंद पर 7 रन बनाए हैं।

08:58 (IST)27 Feb 2020
आईसीसी ने की पूनम की तारीफ
08:45 (IST)27 Feb 2020
काम आएगा शिखा का अनुभव

अनुभवी मध्यम तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने भी स्लॉग ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने बांग्लादेश की जिस तरह से रूमाना अहमद को पवेलियन की राह दिखाई थी, वह उनकी मौजूदा फॉर्म को दर्शाता है।

08:32 (IST)27 Feb 2020
हरमनप्रीत की फॉर्म बनी चिंता का सबब

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है कि उसकी कप्तान हरमनप्रीत कौर का फॉर्म में नहीं होना। वे पिछली दस पारियों में सिर्फ एक बार ही 40 रन का आंकड़ा पार कर पाईं हैं। इनमें से 4 बार वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं।

08:23 (IST)27 Feb 2020
किशोर सनसनी शेफाली वर्मा

ओपनर शेफाली वर्मा अब तक के दोनों मैच में टीम को बेहतरीन शुरुआत देने में सक्षम रही हैं। जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा ने भी टीम का स्कोर बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। भारतीय टीम इस तथ्य से खुश होगी कि वह हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की अनुभवी जोड़ी के पर्याप्त योगदान के बिना जीत रही है।