आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज यानी कि 21 फरवरी से हो रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले में जीत हासिल कर विजयी आगाज करें। अबतक हुए 6 टी20 विश्वकप में टीम इंडिया ने एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बनाई है। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 4 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।

India vs Australia Women’s T20 Live Cricket Score – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर

हालांकि मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि उनकी टीम बेहतर है और वह इस खिताब की प्रबल दावेदार हैं। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय मध्यक्रम की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। लेकिन, गेंदबाजी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है।

भारतीय महिला टीम प्लेइंग इलेवनः शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तान्या भाटिया , अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम प्लेइंग इलेवनः एलिसा हीली , बेथ मूनी, एशलीघ गार्डनर, मेग लैनिंग, एलिसे पेरी, रैशेल हेन्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, मौली स्ट्रानो, मेगन शुट्ट।

Live Blog

Highlights

    13:10 (IST)21 Feb 2020
    भारत की प्लेइंग इलेवन

    शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तान्या भाटिया (w), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़

    13:06 (IST)21 Feb 2020
    भारत की पहले बल्लेबाजी

    इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। अब देखना होगा कि आखिर भारत के बल्लेबाज किस तरह से शुरुआत करते हैं।

    12:49 (IST)21 Feb 2020
    ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मजबूत

    ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की मजबूती की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी शानदार है। वहीं, भारतीय टीम की गेंदबाजी में धार देखने को मिल रहा है। ऐसे में यह मुकाबला बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच भी देखने को मिलेगा। 

    12:13 (IST)21 Feb 2020
    दोनों टीमों ने किया जमकर अभ्यास

    विश्वकप के इस बड़े मंच पर जाने से पहले भारतीय और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने नेट में जमकर अभ्यास किया है। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह आज धमाल मचाएं। 

    11:58 (IST)21 Feb 2020
    शेफाली वर्मा मचा सकती हैं धमाल

    इस पहले मुकाबले में भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अपनी आतिशी बल्लेबाजी का कहर दिखा सकती हैं। इस युवा खिलाड़ी से सभी को काफी उम्मीदें हैं। 

    11:34 (IST)21 Feb 2020
    मंधाना ने उठाए थे सवाल

    इस विश्वकप के रोमांच से पहले भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हमें मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर काम करना होगा। साथ ही शुरू के 4 बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी।

    11:18 (IST)21 Feb 2020
    दीप्ति शर्मा का रोल होगा अहम

    विश्वकप के इस पहले मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा का रोल काफी अहम होने वाला है। उनकी फिरकी का जादू भारत को इस मैच में जीत दिला सकता है।

    10:56 (IST)21 Feb 2020
    बेथ मूनी कमाल लय में

    ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की बात करें तो वो इन दिनों शानदार लय में दिख रही हैं। भारत के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उनके खिलाफ भारत को खास रणनीति बनानी होगी। 

    10:23 (IST)21 Feb 2020
    भारत के ग्रुप स्टेज के मुकाबले

    भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में रखा गया है। लीग स्टेज में उसे 4 मैच खेलने हैं। इसकी शुरुआत आज ऑस्ट्रेलिया से होगी। इसके बाद भारत को 24 फरवरी को बांग्लादेश, 27 फरवरी को न्यूजीलैंड, 29 फरवरी को श्रीलंका से भिड़ना है।

    09:59 (IST)21 Feb 2020
    जेमिमाह और वेदा पर रहेगी नजर

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो उसकी मध्यक्रम की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। लेकिन, भारत को इस महासमर में इसे दूर करनी होगी। जेमिमाह और वेदा कृष्णमूर्ति से बड़ी उम्मीदें होंंगी। 

    09:47 (IST)21 Feb 2020
    अभ्यास मैच में विंडीज को हराया

    भारतीय महिला टीम ने विश्वकप से पहले खेले गए अभ्यास मैच में अपनी गेंदबाजी के बूते वेस्टइंडीज को हराया था। भारतीय महिला टीम इसी दम के साथ आज के मुकाबले में उतरना चाहेगी।