India vs England Women’s T20 World Cup 2020 Semi-Final 1: आईसीसी वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि, भारतीय टीम और फैंस के लिए यह खुशखबरी लेकर आया। टीम इंडिया बिना खेले ही फाइनल में पहुंच गई। अब  वह 8 मार्च 2020 यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड होने वाले फाइनल में हिस्सा लेगी। वहां उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।

South Africa vs Australia Women’s T20 Live Cricket Score, Women’s T20 World Cup 2020 Semi-Final 2 Live Updates: यहां जानिए मैच के अपडेट्स

भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंची है।  उसने अब तक 6 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था, लेकिन एक बार भी सेमीफाइनल की बाधा पार नहीं कर पाया था। इस बार बारिश ने उसका यह बदनुमा दाग धो दिया। इससे पहले भारत ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन हर बार उसे हार झेलनी पड़ी थी।

Women’s T20 World Cup 2020 Semi-Final 1 India vs England Playing 11 Live Score Updates: बारिश बनी भारत के लिए वरदान, पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा

सिडनी में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही थी। यह दोपहर बाद तक जारी रही। इस कारण मैच को रद्द करना पड़ा। इंग्लैंड ग्रुप स्टेज में अपने प्रदर्शन के आधार पर खिताब की दौड़ से बाहर हो गया। भारतीय टीम ग्रुप-ए में 4 मैच में 8 अंक हासिल कर टॉप पर रही थी।

इस टूर्नामेंट में भारत के अब तक के सफर में 16 साल की शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा है। भारतीय ओपनर शेफाली 161 रन के साथ इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनका औसत 40.25 का रहा है।

इस प्रदर्शन के दम पर ही शेफाली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 19 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गईं। उनके 761 पॉइंट हैं। वहीं, इंग्लैंड की नताली सीवर ने 4 मैच में 67.37 के औसत से सबसे ज्यादा 202 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की ही कप्तान हीथर नाइट हैं। उन्होंने 4 मैच में 64.33 के औसत से 193 रन बनाए।

Live Blog

Highlights

    11:46 (IST)05 Mar 2020
    विराट कोहली ने दी बधाई
    11:05 (IST)05 Mar 2020
    भारत के लिए बारिश बनी वरदान
    10:14 (IST)05 Mar 2020
    सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार भारतीय

    भारतीय खिलाड़ी बारिश रुकने का इंतजार नहीं कर रहे हैं। वे इंडोर नेट पर प्रैक्टिस में जुटी हैं। वे इस बात के लिए पूरी तरह से तैयार हैं कि जब भी मैच शुरू होगा, उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।

    10:01 (IST)05 Mar 2020
    मैच शुरू होने की उम्मीद कायम

    बारिश रुकने के बाद अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे। मैच शुरू होने का कट ऑफ टाइम शाम का 4.51 बजे रखा गया है। इस हिसाब से 4:36 बजे तक टॉस हो जाना चाहिए। ये टाइमिंग ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक हैं। वहां अभी दोपहर के 3:30 बजे हैं। 

    09:20 (IST)05 Mar 2020
    मैन ऑफ द सीरीज भी बन चुकी हैं 16 साल की शेफाली, खुद किया खुलासा; देखें VIDEO
    09:09 (IST)05 Mar 2020
    हर हाल में मैच कराने की तैयारी
    08:50 (IST)05 Mar 2020
    3 बजे होगा टॉस

    सिडनी में इस समय दोपहर के 2 बजकर 18 मिनट हुए हैं। अभी बारिश हो रही है। इस कारण अंपायरों ने टॉस का समय दोपहर के तीन बजे (भारतीय समयानुसार साढ़े नौ बजे) कर दिया है। पहले यह 2 बजकर 30 मिनट पर होना था। हालांकि, बारिश होने पर भारत को ही फायदा होगा।