भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त बढ़ा ली है। आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को नवीनतम महिला रैंकिंग जारी की। भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की कप्तान नेट स्किवर ब्रंट पर 83 अंक की बढ़त बना ली है। गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने तीन स्थान की छलांग लगाई। अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं, जबकि इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एकलेस्टोन शीर्ष पर हैं।

स्मृति मंधाना ने विश्व कप में ठोके 2 पचासे

स्मृति मंधाना ने मौजूदा विश्व कप में लगातार अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में पिछले मैच में भारत की करीबी हार के दौरान 88 रन की पारी खेली थी। स्मृति मंधाना ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बाएं हाथ की बल्लेबाज को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए सितंबर 2025 के लिए आईसीसी की महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया था।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली विश्व कप में लगातार शतकों की बदौलत एक स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गई हैं। शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीकी ताजमिन ब्रिट्स भी अपने बल्ले के दम पर शीर्ष 10 (एक स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर) में जगह बनाने में सफल रही हैं।

शीर्ष-10 की रैंकिंग में भी हुए बदलाव

महिला वनडे बल्लेाबजी रैंकिंग में शीर्ष 10 के बाहर भी कुछ बदलाव हुए हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (3 स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर), ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड (5 स्थान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर) और इंग्लैंड की अनुभवी हीथर नाइट (15 स्थान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर) को विश्व कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

पाकिस्तान की 3 गेंदबाजों को फायदा

गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा ने विश्व कप में अब तक पांच मैच में 13 विकेट की बदौलत तीन स्थान के फायदे से तीसरा स्थान हासिल किया। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एलेना किंग दो स्थान के सुधार के साथ 7वें स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान की तीन खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

ऑलराउंडर रैंकिंग में भी फातिमा मजबूत

पाकिस्तान की नशरा संधू तीन स्थान के सुधार के साथ 11वें, सादिया इकबाल पांच स्थान के सुधार के साथ 14वें और फातिमा सना पांच स्थान के सुधार के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। फातिमा सना ने वनडे ऑलराउंडरों की सूची में भी बढ़त बनाई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर शीर्ष पर हैं। फातिमा सना पांच स्थान के सुधार के साथ 15वें स्थान पर हैं, जबकि श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू एक स्थान के फायदे से 7वें पायदान पर हैं।