एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया है। यह मैच रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो में होगा। इंडियन एक्सप्रेस को यह जानकारी मिली है।

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि टॉस के समय या खेल के बाद हाथ मिलाने से बचने का संदेश बुधवार को भारतीय महिला टीम के श्रीलंका रवाना होने से ठीक पहले दिया गया। सूत्रों ने कहा, “टीम विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएगी। बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने टीम को इस बारे में सूचित कर दिया है। भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा।”

एशिया कप में 3 बार हुआ भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप के दौरान यूएई में पाकिस्तान का तीन बार सामना किया। इसमें फाइनल में पांच विकेट से जीत हासिल की। भारतीय महिला टीम विश्व कप में अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम भिड़ेगी। इससे पहले उन्होंने मंगलवार (30 सितंबर) को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला लीग मैच जीता था।

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी का नया नाटक: भारत विरोधी तेवर में एशिया कप ट्रॉफी पर अड़े

लगातार चौथे रविवार को भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान से भिड़ने के लिए श्रीलंका जा रही हैं क्योंकि बीसीसीआई और पीसीबी ने एक-दूसरे के साथ केवल तटस्थ स्थानों पर ही खेलने का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। संयोग से, यह लगातार चौथा रविवार होगा जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

एशिया कप में दिखी अदावत

अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ। 14 सितंबर को पहली बार दोनों टीमें भिड़ीं, तब भारत में इस मुकाबले को बहिष्कार करने की मांग तेज थी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से दूरी बनाए रखी। टॉस के दौरान और मैच जीतने के बाद हाथ नहीं मिलाया। सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सेना और पहलगाम के पीड़ितों को समर्पित किया।

भारत को नहीं मिली ट्रॉफी

फाइनल जीतने के बाद भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। एसीसी की बैठक के बाद मंगलवार को बीसीसीआई पदाधिकारियों ने कहा कि नकवी यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि ट्रॉफी और व्यक्तिगत पदक भारत को कब मिलेंगे और इसी वजह से उन्हें बैठक बीच में ही छोड़नी पड़ी।