महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। लीग स्टेज में भारतीय टीम 3 मैच हारकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर रही। उसे ऑस्ट्रेलिया के अलावा सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम एक भी मैच नहीं हारी। भारत की दिक्कतें खिलाड़ियों की चोट से और बढ़ गई है। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में ओपनर प्रतिका रावल चोटिल होकर टूर्नामेंट में बाहर हो गईं। तूफानी बल्लेबाज शैफाली वर्मा को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया।

Womens World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए बड़ा खतरा, बिना खेले ही हो सकता है बाहर?

विकेटकीपर ऋचा घोष भी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेली थीं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विकेटकीपिंग के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और उमा छेत्री ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उमा को डेब्यू का मौका मिला था। अगर ऋचा चोट से उबर जाती हैं तो भारत प्लेइंग 11 में दो बदलाव कर सकता है।

शैफाली की राह आसान नहीं

भारत की प्लेइंग 11 में प्रतिका रावल की जगह शैफाली वर्मा और उमा छेत्री की जगह ऋचा घोष को मौका मिल सकता है। इसके अलावा बदलाव के कोई और आसार नहीं दिख रहे हैं। प्रतिका का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। वह टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। शैफाली बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वह एक साल बाद भारत के लिए वनडे खेलती दिखेंगी।

ENG W vs SA W LIVE Cricket Score: Watch Here

स्मृति, हरमन और दीप्ति से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मेजबानों को स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा जैसी अनुभवी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लीग स्टेज में भारत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 330 रन ठोक दिए थे, लेकिन एलिसा हीली की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग 11

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री/ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।