महिला विश्व कप 2022 के 25वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में उसकी यह लगातार 7वीं जीत है। इस जीत से 14 अंक हो गए हैं। वह अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है। वहीं, बांग्लादेश को टूर्नामेंट में लगातार तीसरे मैच में हार झेलनी पड़ी है। उसके 2 अंक हैं। वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। हालांकि, हार के बावजूद बांग्लादेश की महिलाएं कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहीं।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खाता नहीं खोल पाईं, लेकिन वह महिला विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं। लैनिंग ने टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच में 59.66 के औसत और 86.68 के स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए हैं।
इसमें उनका एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं। उनके नाम टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने 22 मार्च 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 135 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की तीन बैटर ने शतक लगाए हैं। उनमें लैनिंग के अलावा राशेल हेंस और नटाली सीवर के नाम भी शामिल हैं। भारत की ओर से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर शतक जड़ चुकी हैं।
उधर, बांग्लादेश की फरगाना हक, रुमाना अहमद और सलमा खातून ने व्यक्तिगत कीर्तिमान अपने नाम किए। फरगाना हक (Fargana Hoque) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सिर्फ 8 रन ही बना पाईं, लेकिन वनडे इंटनेशनल में एक हजार रन बनाने वालीं बांग्लादेश केी पहली महिला बैटर बन गईं। रुमाना अहमद (Rumana Ahmed) ने 8.1 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को बोल्ड किया। इसके साथ ही रुमाना वनडे इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वालीं बांग्लादेश केी पहली महिला गेंदबाज बन गईं। सलमा खातून ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। महिला विश्व कप में यह बांग्लादेश की किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेले गए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की बात करें तो इसमें बारिश ने खलल डाला। इस कारण मैच 50 की जगह 43-43 ओवर का कर दिया गया। मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 43 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 32.1 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बना मैच जीत लिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 17.4 ओवर में 70 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद बेथ मूनी और एनाबेल सदरलैंड ने छठे विकेट के लिए 66 रन की नाबाद साझेदारी की। मूनी ने 5 चौके की मदद से 75 गेंद में नाबाद 66 रन बनाए। सदरलैंड 39 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इस हार के साथ बांग्लादेश की महिला विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गई। बांग्लादेश ने पहले आठ ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया था, लेकिन स्पिनर एश्ले गार्डनर (23 रन देकर दो) और जेस जोनासेन (13 रन देकर दो) के गेंद संभालने के बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए।
गार्डनर ने मुर्शिदा खातून (12) के रूप में पहला विकेट लिया। उनकी जगह लेने वालीं फरगाना हक ने आठ रन बनाए। शरमीन अख्तर (24) को जोनासेन ने पगबाधा आउट किया, जबकि कप्तान निगार सुल्ताना 7 रन ही बना पाईं। लता मंडल (33), रुमाना अहमद (15) और सलमा खातून (नाबाद 15) के प्रयासों से बांग्लादेश 130 रन के पार पहुंच पाया।