ICC Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के अपने चौथे लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार मिली। ये भारत की लगातार दूसरी हार थी और इसके बाद टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं रह गई है।

भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और इसमें से टीम इंडिया को पहले दो मैचों में जीत मिली थी जबकि तीसरे व चौथे मैचों में लगातार हार मिली। दो हार के बाद भारत के अब 4 अंक हैं और रन रेट फिलहाल +0.682 है। भारत को वर्ल्ड कप 2025 में अब 3 लीग मैच खेलने हैं और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये तीनों मैच किसी भी हाल में जीतने ही होंगे।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे अगले सभी मैच

हरमनप्रीत कौर की टीम को अब इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरना है और भारत को ना सिर्फ इन तीनों टीमों को हराना होगा बल्कि जीत का अंतर भी बड़ा होना चाहिए। इसके बाद ही टीम इंडिया टॉप 4 में रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा पाएगी। भारत अभी अंकतालिका में 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है और अगले 3 मैचों में जीत के बाद इस टीम के 10 अंक हो जाएंगे।

इस समय अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और साउथ अफ्रीका टॉप 4 में मौजूद हैं जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी इस रेस में बने हुए हैं। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के पास भी अधिकतम 10 अंकों तक पहुंचने का मौका है ऐसे में भारत को कोशिश करनी होगी कि उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की तुलना में बेहतर रहे। वहीं अगर भारत ने अपने बचे हुए 3 लीग मैचों में से अगर एक भी मैच गंवा देता है तो फिर उसके लिए आगे की राह आसान नहीं होगी और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर डिपेंड होना पड़ेगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया43071.353
इंग्लैंड33061.864
भारत42240.682
साउथ अफ्रीका3214-0.888
न्यूजीलैंड3122-0.245
बांग्लादेश3122-0.357
श्रीलंका3021-1.526
पाकिस्तान3030-1.887