इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women T20 World Cup 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश में खेला जाएगा। ढाका और सिलहट में मैच होंगे। भारतीय टीम पहला मैच न्यूजीलैंड से 4 अक्टूबर को खेलेगी। 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से हाई वोल्टेज मैच होगा।

कुल 10 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। दो टीमों का फैसला क्वालिफायर के से किया जाएगा। कुल 23 मैच होंगे। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। सिलहट 17 अक्टूबर को पहले सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा जबकि ढाका 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 20 अक्टूबर को फाइनल की मेजबानी करेगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे होंगे। ऑफिशियल वॉर्मअप मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे।

टूर्नामेंट 3 अक्टूबर को शुरू होगा

टूर्नामेंट 3 अक्टूबर को शुरू होगा। दोपहर के मैच में इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच ढाका में स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। मेजबान बांग्लादेश उसी दिन शाम को इस वेन्यू पर शाम को टी20 विश्व कप क्वालिफायर के उपविजेता से भिड़ेंगा। क्वालिफायर फिलहाल अबुधाबी में जारी है। रिकॉर्ड छह बार टूर्नामेंट जीतने वाला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को सिलहट में दोपहर के मैच में क्वालिफायर के विजेता के खिलाफ खेलेगा।

ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, क्वालिफायर 1

ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, क्वालिफायर 2

महिला टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल

दिनमैचस्थान
तीन अक्टूबरइंग्लैंड बनाम द. अफ्रीकाढाका
तीन अक्टूबरबांग्लादेश बनाम क्वालीफायर-2ढाका
चार अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-1सिलहट
चार अक्टूबरभारत बनाम न्यूजीलैंडसिलहट
पांच अक्टूबरद. अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीजढाका
पांच अक्टूबरबांग्लादेश बनाम इंग्लैंडढाका
छह अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर-1सिलहट
छह अक्टूबरभारत बनाम पाकिस्तानसिलहट
सात अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर-2ढाका
आठ अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानसिलहट
नौ अक्टूबरबांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीजढाका
नौ अक्टूबरभारत बनाम क्वालीफायर-1सिलहट
10 अक्टूबरद. अफ्रीका बनाम क्वालीफायर-2ढाका
11 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडसिलहट
11 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-1सिलहट
12 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीजढाका
12 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम द. अफ्रीकाढाका
13 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडसिलहट
13 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलियासिलहट
14 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम क्वालीफायर-2ढाका
17 अक्टूबरपहला सेमीफाइनलसिलहट
18 अक्टूबरदूसरा सेमीफाइनलढाका
20 अक्टूबरफाइनलढाका