भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 होना है। पंजाब के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी करने वाला है। टूर्नामेंट 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित होने की संभावना है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो भारत की मेजबानी में आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में विशाखापत्तनम, तिरुवनंतपुरम, रायपुर और इंदौर के अलावा मुल्लानपुर में भी मैच खेले जाएंगे। चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित मुल्लानपुर में ओपन-एयर स्टेडियम है।

मुल्लांपुर, तिरुवनंतपुरम या रायपुर में नहीं हुए महिलाओं के मैच

मुल्लांपुर, तिरुवनंतपुरम या रायपुर में से किसी ने भी अभी तक महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी नहीं की है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम ने दो महिला वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें 1997 का वर्ल्ड कप भी शामिल है। लेकिन इस बार इंदौर में होलकर स्टेडियम में विश्व कप मैच होने की संभावना है। विशाखापत्तनम में केवल एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम ने छह महिला टी20 और पांच महिला वनडे मैचों की मेजबानी की है। आखिरी मैच 2014 में हुआ था।

ये टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई

मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। अंतिम दो टीमों का फैसला 9 अप्रैल से लाहौर में खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर में होगा। अगर पाकिस्तान क्वालिफाई करता है, तो विश्व कप हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। यूएई या श्रीलंका में पाकिस्तान के मैच हो सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई और पीसीबी की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी थी।

मिताली राज और झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद पहला वनडे वर्ल्ड कप

यह चौथी बार होगा जब भारत महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। 2013 के बाद पहली बार ऐसा होगा। भारत ने आखिरी बार 2016 में टी20 विश्व कप में महिला टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। उन दोनों टूर्नामेंट में भारत ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। 2025 संस्करण का प्रारूप 2022 के समान ही होगा। आठ टीमें कुल 31 मैच खेलेंगी। भारत 2017 विश्व कप में उपविजेता रहा और 2022 में सेमीफाइनल से चूक गया। मिताली राज और झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद यह भारत का पहला एकदिवसीय विश्व कप होगा।